- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़ : सेक्टर-15 स्थित पटेल मार्केट में मंगलवार को नगर निगम की प्रवर्तन अधिकारी के साथ बदसलूकी, धमकी और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में तीन निहंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिकायत नगर निगम चंडीगढ़ की अधिकारी मनीषा गिल की ओर से दी गई, जिसमें कहा गया कि बुधवार को वह अपने सहकर्मियों के साथ पटेल मार्केट में अवैध रेहड़ियों को हटाने के लिए गई थीं। वहां तीन निहंग -36 वर्षीय परमजीत सिंह, सतरुघन सिंह और 33 वर्षीय सतविंदर सिंह -बिना लाइसेंस के ‘शरदाई’ बेचने की रेहड़ी लगाए बैठे थे। जब उनसे रेहड़ी हटाने को कहा गया तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस संबंध में सेक्टर-11 थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 121(1), 132, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। शिकायत में यह भी बताया गया कि एक आरोपी ने खुले तलवार से निगम की सहकर्मी रंजू का पीछा किया और सभी निहंगों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी दी।