- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़: सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में मंगलवार को सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स (सीडीवी) के पासिंग आउट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया रहे। इस अवसर पर यूटी चंडीगढ़ के मुख्य सचिव मंडीप सिंह ब्रार, डीजीपी डॉ सागर प्रीत हूडा, डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमनदीप सिंह भट्टी तथा एसडीएम (दक्षिण) ईशा कम्बोज सहित प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ‘सिंदूर पौधा’ रोपण से हुई, जो ऑपरेशन सिंदूर की भावना और संकट के समय समाज की रक्षा के संकल्प का प्रतीक है। समारोह में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई और उनके लिए तैयार आधिकारिक हैंडबुक का विमोचन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले वॉलंटियर्स को प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्रदान किए गए, जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वॉलंटियर्स को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
प्रशासक ने वॉलंटियर्स को बधाई देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रशासन ने जब टैगोर थिएटर से युवाओं को बुलाया था, तब कुछ ही घंटों में 7,000 से अधिक युवाओं ने भाग लेकर प्राथमिक चिकित्सा, निकासी अभ्यास और भीड़ नियंत्रण का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि हाल में हुई भारी वर्षा के दौरान वॉलंटियर्स ने राहत कार्यों में अपनी पहली सेवा दी और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की। मुख्य अतिथि ने वॉलंटियर्स से “नशा मुक्त चंडीगढ़” और “नशा मुक्त पंजाब” अभियानों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। इस अवसर पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने प्रशासक का निरंतर मार्गदर्शन एवं समर्थन देने के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि वॉलंटियर्स को भारतीय सेना और एनडीआरएफ के सहयोग से आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया है तथा समय-समय पर पुनः प्रशिक्षण भी आयोजित किए जाएंगे ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से सेवा दे सकें।