Tuesday, Apr 29, 2025

BCCI का बड़ा फैसला: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, आईसीसी को दी सूचना


733 views

क्रिकेट न्यूज, जगमर्ग डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी को सूचना दे दी है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बता दें कि इस बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जो 19 फरवरी 2025 से खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी से कहा कि भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया है। हालांकि इससे पहले बीसीसीआई ने यह जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दी।  



क्या कहा बीसीसीआई ने पीसीबी से ?

जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने पीसीबी को कहा कि टीम इंडिया के मुकाबले पाकिस्तान से बाहर आयोजित किए जाएं, लेकिन पीसीबी ने गुरुवार को साफ इनकार कर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी में हाईब्रिड मॉडल नहीं अपनाया जाएगा। वहीं बीसीसीआई ने भी अपना फैसला सुना दिया है। बता दें कि अब यह फैसला आईसीसी को लेना है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कैसे होगा? क्योंकि पीसीबी हाईब्रिड मॉडल से इनकार कर रहा है। रिपोर्ट के तहत, आईसीसी जल्द पीसीबी के साथ बैठक करेगा और इस मसले का हल निकालने की कोशिश करेगा। हालांकि माना जा रहा है कि आईसीसी हाईब्रिड मॉडल के लिए पीसीबी को मना लेगा।

author

Tanya Chand

BCCI का बड़ा फैसला: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, आईसीसी को दी सूचना

Please Login to comment in the post!

you may also like