- by Super Admin
- Jul, 18, 2024 10:23
कानपुर : भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन बांग्लादेश को लंच से पहले दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर कर दिया जिससे मेजबान टीम को श्रृंखला में 2-0 से सूपड़ा साफ करने के लिए 95 रन का लक्ष्य मिला। पहली पारी में 52 रन से पिछड़े बांग्लादेश की टीम के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि शाकिब अल हसन ने 37 रन की पारी खेली। भारत के लिए रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।