Tuesday, Jun 24, 2025

पंजाब किंग्स ने खुद को तीसरे नहीं बल्कि पहले स्थान पर रहने के लिए तैयार किया है: जेम्स होप्स


122 views

अहमदाबाद : पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल से पहले कहा कि उनकी टीम ने खुद को दूसरे या तीसरे स्थान पर रहने के लिए नहीं बल्कि पहले स्थान पर रहने के लिए तैयार किया है। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्स की टीम को पहले क्वालीफायर में आरसीबी से करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। होप्स ने रविवार को पत्रकारों से कहा,  हम पिछले कुछ महीनों से इस तरह से खेल रहे थे कि हम तीसरे स्थान पर न आएं। हम पहले स्थान पर आने का मौका चाहते थे और अब हमने खुद को वह मौका दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में विराट कोहली के समर्थकों से निपटने के लिए भी उनकी टीम को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा,  मुझे लगता है कि वहां बहुत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे और इनमें कोहली के समर्थक भी होंगे। हमारी टीम को इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा।

author

Vinita Kohli

पंजाब किंग्स ने खुद को तीसरे नहीं बल्कि पहले स्थान पर रहने के लिए तैयार किया है: जेम्स होप्स

Please Login to comment in the post!

you may also like