Thursday, Dec 12, 2024

यह बेहद प्रतिस्पर्धी श्रृंखला होगी , भारत के खिलाफ श्रृंखला पर बोले कमिंस


155 views

पर्थ: आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ बॉर्डर . गावस्कर ट्रॉफी काफी प्रतिस्पर्धी होने वाली है क्योंकि क्रिकेट के दोनों दिग्गज चार की बजाय पांच टेस्ट मैच खेलेंगे। आस्ट्रेलिया की नजरें पिछली दो श्रृंखलाओं में मिली हार का बदला चुकता करने पर लगी होंगी। कमिंस ने पहले मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा , बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से काफी चुनौतीपूर्ण होती है। पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला तो और भी प्रतिस्पर्धी होगी।



आस्ट्रेलिया टीम पर मैच को लेकर है भारी दबाव 

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर दबाव होगा जो भारत से पिछली चार टेस्ट श्रृंखलायें हार चुकी है। उन्होंने कहा , अपनी धरती पर खेलते समय हमेशा दबाव रहता है। भारत की टीम काफी प्रतिभाशाली है और यह अच्छी चुनौती होगी। लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा , बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना शानदार होगा। भारतीय टीम बहुत अच्छी है लेकिन हमारी तैयारी भी पक्की है।



कमिंस ने बल्लेबाज नाथन के बारे में कही यह बात 

कमिंस ने यह भी कहा कि नये बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर की नकल करने की बजाय अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। वॉर्नर ने इस साल की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली। कमिंस ने कहा, उसे अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। डेविड वॉर्नर के जैसा खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिये। वह उसका खेल नहीं है। भारत के प्रतिभाशाली हरफनमौला और आईपीएल में सनराजइर्स हैदराबाद में अपने साथी खिलाड़ी नीतिश रेड्डी के बारे में उन्होंने कहा, वह काफी प्रभावी खिलाड़ी है। सनराइजर्स के लिये ज्यादा गेंदबाजी नहीं की लेकिन वह गेंद को स्विंग कराने में माहिर है।

author

Tanya Chand

यह बेहद प्रतिस्पर्धी श्रृंखला होगी , भारत के खिलाफ श्रृंखला पर बोले कमिंस

Please Login to comment in the post!

you may also like