- by Super Admin
- Jul, 15, 2024 06:28
धर्म, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो और इसी सपने को पूरा करने के लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं। सपने के घर को बनाने के लिए लोग अपनी सारी जमा-पूंजी लगा देते हैं। हिंदू शास्त्रों में यह मान्यता है कि नए घर में प्रवेश करने से पहले पूजा-पाठ कराना जरूरी होता है। नए घर में प्रवेश से पहले होने वाली पूजा को बड़ा ही शुभकारी माना गया है। कहा जाता है कि अगर कोई बिना पूजा करें घर में प्रवेश करता है तो कुछ अशुभ जरूर हो सकता है। जैसा कि आप सभी जानते होंगे हिंदू धर्म में नए घर में प्रवेश करने को गृह प्रवेश कहा जाता है। हर कोई चाहता है कि गृह प्रवेश करते समय कुछ गलत ना हो जाए, ऐसे में आज हम आपको कुछ बातें बताएंगे, जो आपको गृह प्रवेश करते समय ध्यान रखना जरूरी है। आइए फिर जानते हैं कि गृह प्रवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखना होता है।
नए घर में प्रवेश करते समय रखें इन बातों का ध्यान
1. नए घर में प्रवेश करते समय शुभ महीना, तिथि और दिन जरुर देखना चाहिए।
2. नए घर में प्रवेश करते वक्त भगवान विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए. साथ ही वास्तु पूजा भी बड़ी ही आवश्यक है।
3. घर में प्रवेश करते समय हमेशा दाहिना पैर पहले रखना चाहिए. रात में घर की पूजा के बाद सभी सदस्यों को बोलिए कि वहीं पर सोएं।
4. घर का जो भी मालिक है वो वास्तु की पूजा के बाद पूरे भवन का एक चक्कर अवश्य लगाए।
5. घर की महिला जल से भरा एक कलश ले, फिर पूरे घर में घूमे। साथ ही घर में हर स्थान पर फूल लगाए।
6. घर में गृह प्रवेश की पूजा के दिन जल या दूध से भरा कलश रखना चाहिए। फिर उस कलश को अगले दिन मंदिर में चढ़ा देना चाहिए।
7. घर में प्रवेश वाले दिन दूध उबालना चाहिए, ऐसा करना बड़ा ही शुभ माना गया है।
8. मान्यता है कि घर में प्रवेश कर जाने के बाद 40 दिन तक उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उस घर में कम से कम एक सदस्य को 40 दिनों तक रुकना चाहिए।