- by Tanya Chand
- Jan, 06, 2025 07:29
धर्म, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में एक साल में अनेकों पर्व आते हैं और सभी का अलग-अलग महत्व है। ऐसे में सनातन धर्म में पूरे साल 12 अमावस्याओं का आगमन होता है और सभी अमावस्याओं में मौनी अमावस्या का काफी महत्व होता है। हिंदू धर्म में इसको लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन कुछ भी खास कार्य करने से लाभ प्राप्त होता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस क्या कार्य करने चाहिए, जिससे किस्मत बदल जाएंगे। आइए फिर जानते हैं कि मौनी अमावस्या कब है और इस दिन कौन से कार्य करना शुभ है।
कब है मौनी अमावस्या ?
मौनी अमावस्या का आगमन हर वर्ष माघ मास में होता है और इस वर्ष यह तारीख 29 जनवरी को पड़ रही है। कहा जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं और आत्मिक शांति मिलती है। आइए अब जानते हैं कि इस दिन क्या कार्य करने चाहिए, जिससे सुखों की प्राप्ति हो।
मौनी अमावस्या के दिन क्या करना चाहिए ?
जैसा कि आप जान ही चुके हैं कि हिंदू ग्रंथ में मौनी अमावस्या कितना खास है। इस दिन पितरों के निमित्त धार्मिक अनुष्ठान, कर्मकांड, तर्पण आदि करने से पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है। लेकिन इस दिन अगर आप कोई भी धार्मिक कार्य अनुष्ठान करने से पूर्व यदि हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर मां गंगा के मंत्रों उच्चारण करते हुए गंगा स्नान किया जाए, तो दैहिक, दैविक और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।