- by Super Admin
- Jul, 15, 2024 06:28
जगमर्ग धर्म डेस्क: हिंदू धर्म में आज राधा अष्टमी का खास पर्व मनाया जा रहा है। राधा अष्टमी का पर्व हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन राधा रानी का जन्म हुआ था, जिसे भक्त काफी धूमधाम से मनाते हैं। इस खास अवसर पर राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण की उपासना की जाती है और उनकी अपार वृद्धि के लिए व्रत भी किया जाता है। अगर आप भी राधा अष्टमी का व्रत कर रहे हैं तो जान लीजिए, व्रत में किन चीजों का सेवन करना चाहिए।
राधा अष्टमी व्रत में इन चीजों का करें सेवन
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आज राधा अष्टमी का पर्व है जिसमें भक्त व्रत रखकर राधाकृष्ण जी की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन आप फल, मिठाई, आलू साबूदाना की सब्जी, शकरकंद और कुट्टू के आटे के पकोड़े का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप दूध और दही को भी फलाहार में शामिल कर सकते हैं। ध्यान दें कि खाना बनाने में सेंधा नमक का प्रयोग करें। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि इन चीजों का सेवन करने से पहले राधा रानी को भोग जरूर लगाएं।
इन चीजों के सेवन से बचें
राधा अष्टमी व्रत में क्या खाना चाहिए, यह बात तो आप सभी जान ही चुकें है। हालांकि व्रत के दौरान क्या नहीं खाना चाहिए, इस बात पर भी ध्यान देना बेहद ही जरूरी है। राधा अष्टमी व्रत के दौरान प्याज व लहसुन, मांस-अण्डे, मसाले, साधा नमक, कड़वे पदार्थ और बासी भोजन का सेवन करने से बचना होगा।
भोग लगाते समय इस मंत्र का करें जाप
त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।
इस मंत्र का अर्थ है कि हे किशोरी जी जो भी मेरे पास है। वो आपका दिया हुआ है। मैं आपको दिया हुआ अर्पित करता हूं। मेरे इस भोग को आप स्वीकार करें।