- by Super Admin
- Jul, 15, 2024 06:28
Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो चुका है और आज पांचवा दिन है। नवरात्रि के अष्टमी और नवमी बेहद ही खास होते हैं क्योंकि इस दिन कन्याओं को भोजन खिलाकर व्रत का तोड़ा जाता है। अष्टमी-नवमी को महाष्टमी, दुर्गाष्टमी और महानवमी पूजा के नाम से जाना है। इस वर्ष लोगों को अष्टमी-नवमी को लेकर काफी सुलझने पैदा हो रही है कि किस दिन अष्टमी-नवमी मनाई जाएगी। आइए फिर साथ में अष्टमी-नवमी की तिथि और पूजा के लिए कौन-सा मुहूर्त शुभ रहेगा इसके बारे में जानते हैं।
कब मनाई जाएगी अष्टमी-नवमी
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष की शारदीय नवरात्रि की अष्टमी-नवमी 10-11 अक्टूबर को मनाई जाएगी। अष्टमी तिथि का आरंभ 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर शुरू होकर 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगा। वहीं महा अष्टमी पूजा 11 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी।
नवमी तिथि का प्रारंभ 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से शुरू होकर 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगा। वहीं पूजा 11 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी और नवरात्रि का पारण 12 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।
एक ही दिन में होगी अष्टमी-नवमी की पूजा
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष की शारदीय नवरात्रि की अष्टमी-नवमी की पूजा एक ही दिन में होगी। 11 अक्टूबर को ही महा अष्टमी और महानवमी पूजा होगी। 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से पहले अष्टमी की पूजा और इसके बाद महा नवमी की पूजा कर सकते हैं। इस खास दिन पर कुंवारी नौ कन्याओं की पूजा करके भोजन खिलाया जाता है। माना जाता है ऐसा करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है।