- by Super Admin
- Jun, 28, 2024 00:03
Entertainment News: फेमस फिल्म निर्माता और निर्देशक दिनेश विजान का आज 27 जुलाई को जन्मदिेन है। दिनेश विजान ने 26 जुलाई की रात को जन्मदिन की पार्टी होस्ट की जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की कई हस्तियों को अपने जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था। इस पार्टी में फिल्म स्त्री 2 के कलाकर से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्ति आर्यन समेत कई कलाकर शामिल हुए थे।
दिनेश की पार्टी में पहुंचे फिल्म स्त्री 2 के कलाकर
डायरेक्टर दिनेश विजान की बर्थडे पार्टी मे फिल्म स्त्री 2 के कलाकर श्रध्दा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी दिखाई दिए। एक्ट्रेस श्रध्दा कपूर ने ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी किया हुआ था जिसके साथ उन्होंने मैचिंग शूज और शाइनी ऑरेंज कलर के बैग लिया हुआ था। वहीं राजकुमार राव बैगी पैंट और लूज ब्लैक टी-शर्ट के साथ शाइनी पर्पल जैकेट पहना हुआ था। वहीं पकंज त्रिपाठी ने ब्लैक कुर्ते पर रेड कलर का स्टॉल कैरी करके इंडियन कल्चर में नज़र आए।
विक्की-कार्तिक नज़र आए डैशिंग लुक में
दिनेश विजान की पार्टी में विक्की बॉलीवुड के फेमस अभिनेता कौशल, कार्तिक आर्यन और वरुण शर्मा भी दिखाई दिए। तीनों अभिनेताओं ने एकदम सिंपल लुक में कैमरे में नज़र आएं। जहां विक्की कौशल पार्टी में ब्लैक स्ट्राइप वाली शर्ट और मैचिंग पैंट कैरी किया हुआ था। वहीं कार्तिक ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ओपन शर्ट में कमाल के लग रहे थे। सबके पसंदीदा एक्टर वरुण ने कलरफुल शर्ट के साथ व्हाइट कलर की पैंट पहनी थी, जिसमें वह स्मार्ट लग रहे थे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने स्टाइल किया यह लुक
फिल्म जगत के सुपरस्टार वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा दिनेश विजान की बर्थडे पार्टी में स्मार्ट लग रहे थे। जहां एक तरफ वरुण धवन सिक ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्लू डेनिम और स्नीकर्स के लुक में दिखाई दिए। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ ब्लैक शर्ट के साथ ब्राउन कलर की कार्गो पैंट में फैंस के सामने नज़र आए।