- by Super Admin
- Jun, 28, 2024 00:03
Entertainment News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले सुर्खियों में बनी हुई है। कई लोग उन्हें देखने के लिए मेले में बेताब हो रखे हैं। हालांकि अब मोनालिसा भोसले की किस्मत चमक गई है। निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को बतौर अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म में लेने की घोषणा की है। इंदौर से करीब 100 किलोमीटर दूर महेश्वर में रहने वाली मोनालिसा अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष की माला बेचने प्रयागराज महाकुंभ में गई थी। महाकुंभ क्षेत्र में ली गईं उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद वह इंटरनेट पर छा गई जहां उसने अपनी खूबसूरत आंखों के कारण लोगों की तारीफ बटोरी। निर्देशक सनोज मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्होंने मोनालिसा को अपनी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के एक किरदार के लिए चुना है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है और मोनालिसा इसकी दो नायिकाओं में शामिल होगी।
मोनालिसा की सादगी से प्रभावित हुए मिश्रा
मिश्रा के मुताबिक, मोनालिसा की सादगी से प्रभावित होकर उन्होंने उसे अपनी फिल्म में मौका देने का फैसला किया। उन्होंने बताया, मैंने मोनालिसा और उसके परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की है। वे मोनालिसा के मेरी फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सच है कि मोनालिसा ने अपने जीवन में कभी अभिनय नहीं किया है, लेकिन इसे उन्होंने एक चुनौती के रूप में लिया है। मिश्रा ने कहा, हम कार्यशालाओं के जरिये मोनालिसा को अभिनय का प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद अप्रैल में उसके साथ फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे। उन्होंने कहा, इन दिनों सोशल मीडिया पर कई युवतियां सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अश्लील रील बना रही हैं। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मोनालिसा सरीखी एक गरीब परिवार की सादगी भरी लड़की भी मनोरंजन जगत में काम करके आगे बढ़ सकती है।