Tuesday, Oct 8, 2024

National Cinema Day: नेशनल सिनेमा डे के दिन सस्ते में मिलेगी मूवी टिकट, परिवार व दोस्तों के साथ जरूर जाएं


212 views

National Cinema Day: फिल्म लवर्स के लिए कल का दिन बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि कल भारत के हर सिनेमा घरों में मूवी टिकट 99 रुपए में मिलेगी। भारत में हर साल 20 सितंबर यानी कल नेशनल सिनेमा डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने फिल्म लवर के लिए एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें कोई सी भी मूवी 99 रुपए में देखने जा सकते हैं। अगर आप भी फिल्म लवर हैं और इस खास मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे कि ऑफर का फायदा कैसे उठा सकते हैं और क्या है टिकट बुक करने का पूरा प्रोसेस।



इन सिनेमा में मिलेगी 99 रुपए में टिकट

इस शानदार ऑफर को लेकर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी जिसमें उन्होंने ऑफर को लेकर कई सारी जानकारी शेयर की। बता दें कि एमएआई ने यह ऑफर केवल PVR, INOX, CINEPOLIS, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, MOVIEMAX, M2K, DELITE जैसे सिनेमा हॉल में मिलेगा, जिसमें चार हजार से अधिक सिनेमा घर शामिल है। 



कहां से बुक करें 99 रुपए की टिकट

एमएआई के अनुसार आप यह टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक कर सकते हो। ऑफलाइन आपको सिनेमाघरों में जाकर बुक करनी होगी वहीं ऑनलाइन की बात करें, तो BookMyShow, PVR cinema, Paytm जैसी App से टिकट बुक कर सकते हैं। 



इन फिल्मों का उठाएं लुत्फ 

इस शानदार ऑफर का लुत्फ कई फिल्मों को देखकर उठा सकते हैं, कोई पांबदी नहीं है। इन दिनों कई बेहतरीन फिल्में स्क्रीन पर लग रही हैं जो सुपर-डुपर हिट हो रही है। आप हॉरर थ्रिलर फिल्म का 'तुम्बाड' देख सकते हैं, जो फिर से रिलीज की गई है। इसी के साथ हॉरर और कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’, वीर-ज़ारा (री- रिलीज), करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर देख सकते हैं।



टिकट के लिए स्पेशल कोड की जरूरत नहीं

इस शानदार ऑफर को लेकर कई सारे फ्रॉड हो सकते हैं, जिसके चलते एमएआई ने 99 रुपये की टिकट लेने के लिए किसी भी तरह के स्पेशल कोड और वाउचर की जरूरत नहीं है। बस आएं, अपनी फिल्म चुनें, और केवल 99 रुपये में शो का आनंद लें। 

author

Super Admin

National Cinema Day: नेशनल सिनेमा डे के दिन सस्ते में मिलेगी मूवी टिकट, परिवार व दोस्तों के साथ जरूर जाएं

Please Login to comment in the post!

you may also like