- by Super Admin
- Jun, 28, 2024 00:03
Entertainment News: जिस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर कल 17 नवंबर को रिलीज हुआ, फिल्म के ट्रेलर की पहली झलक बिहार के पटना जिला में दिखाई गई, जिसे देखने लाखों की संख्या में लोग आए हुए थे। जहां एक तरफ फिल्म के ट्रेलर ने पटना में हंगामा मचा रखा था, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया में भी ट्रेलर के कुछ विजुअल काफी वायरल हो रहे हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 पांच दिसंबर को थिएटर में एंट्री लेगी। बता दें कि दर्शकों के बीच लर को लेकर पहले से ही काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी और ट्रेलर रिलीज होने के 2 घंटे के अंदर चार मिलियन व्यूज आएं है।
वहीं अब तक ट्रेलर को रिलीज हुए 23 घंटे हो चुके हैं और देखते ही देखते अब तक फिल्म के ट्रेलर को 43 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लोगों के उत्साह और सोशल मीडिया में वायरल क्लिप्स ने एक नया इतिहास रच दिया है। ट्रेलर को देख फैंस को लग रहा है कि यह फिल्म 5 दिसंबर को सभी फिल्म को पीछे छोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। वहीं बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। फिल्म की प्री बुकिंग 1085 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स 275 करोड़ में खरीद लिया हैं।