Sunday, Dec 7, 2025

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: डीएनए जांच से 190 मृतकों की पहचान हुई, 159 शव परिजनों को सौंपे गए


248 views

अहमदाबाद : अहमदाबाद में पिछले सप्ताह हुए एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए कम से कम 190 लोगों की डीएनए मिलान के जरिए अब तक पहचान कर ली गई है और 159 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कुल 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर 12 जून को लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी और जमीन पर मौजूद लगभग अन्य 29 लोग मारे गए थे। अधिकारी पीड़ितों की पहचान स्थापित करने के लिए डीएनए जांच कर रहे हैं क्योंकि कई शव इतने बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं की जा सकती। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश जोशी ने संवाददाताओं से कहा, बुधवार सुबह तक 190 डीएनए नमूनों का मिलान किया जा चुका है और 159 शवों को पहले ही संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया है। अन्य शवों (डीएनए नमूनों) के मिलान की प्रक्रिया अब भी जारी है।’’ राज्य सरकार ने पहले कहा था कि विमान में सवार लोगों के साथ-साथ जमीन पर मारे गए लोगों सहित 250 पीड़ितों के नमूने एकत्र किए गए थे।

author

Vinita Kohli

अहमदाबाद विमान दुर्घटना: डीएनए जांच से 190 मृतकों की पहचान हुई, 159 शव परिजनों को सौंपे गए

Please Login to comment in the post!

you may also like