- by Super Admin
- Jul, 05, 2024 03:55
गुरदासपुर : पंजाब में आज यानी मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पंजाब के गुरदासपुर में आज एक चलती प्राइवेट बस के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने के बाद बस स्टॉपेज से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार 4 यात्रियों की मौके पर हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बस का स्टॉपेज को तोड़ते हुए का वीडियो भी सामने सामने आया है। गांव शाहबाद के पास हुए इस हादसे में मरने वाले सभी लोग आसपास के गांवों के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। ये बस राजधानी कंपनी की थी। हादसे पर सीएम भगवंत मान और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दुख जताया है। गुरदासपुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।