Sunday, Dec 7, 2025

छह महीने में 6300 किलोमीटर की खस्ताहालत सड़कें होंगी चकाचक : पीडब्ल्यूडी ने शुरू की तैयारी


555 views

चंडीगढ़ : प्रदेश की खस्ताहाल सड़कें चकाचक नजर आएंगी। नायब सरकार आगामी छह महीने में सभी टूटी सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत का लक्ष्य निर्धारित किया है। लिहाजा, सीएम आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। खस्ताहाल सड़कों को चिन्हित किया गया जा रहा है, साथ ही पेचवर्क का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रदेश की 6300 किलोमीटर सड़कों की खस्ताहाल में सुधार होगा। खुद, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी खस्ताहाल सड़कों को चिन्हित किया जाए और 15 जून तक पेचवर्क का काम पूरा किया जाए। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा का कहना है कि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों के नवीनीकरण का एक्शन प्लान तैयार किया जाए। जहां पर पेचवर्क की जरूरत है, उसे उसी एजेंसी से कराया जाए, जिनसे सड़क बनाने का टेंडर लिया था। वहीं, खस्ताहाल सड़कों के लिए नए टेंडरों की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि मुख्यमंत्री नायब सैनी की घोषणा को तय समय में पूरा किया जा सके। जिन सड़कों की हालत ज्यादा खराब है, उनका नवीनीकरण किया जाएगा और जहां पर गड्‌ढे इत्यादी हैं, उनकी पेचवर्क के जरिये मरम्मत की जाएगी।



बेहतर गुणवत्ता पर रहेगा फोकस

पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा का कहना है कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मरम्मत कार्य में कोताही व लापरवाही बतरने वालों के खिलाफ होगी। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 15 जून तक मानसून से पहले सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे, इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि अधिकारी सुनिश्चित करे कि सीएम घोषणाएं तय समय सीमा में पूरी हो। इसके लिए सभी सम्बंधित विभाग बेहतर तालमेल कर कार्य करें  जिससे विकास कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया जा सके। मुख्यमंत्री द्वारा बजट में की गई घोषणाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विभाग योजना बनाकर तय समय सीमा में तेज गति से कार्य करते हुए शत प्रतिशत योजनाओं को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें।



हिसार एयरपोर्ट से हरियाणा के विकास में आएगी तेजी

हिसार में एयरपोर्ट शुरू होने पर पीडब्ल्यूडी एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंबेडकर जयंती पर हरियाणा को जो सौगात दी गई है वह विकास में तेजी लाने में अहम कदम साबित होगी। तीन हजार एकड़ में आईमएसी बनने से नए उद्योगा आएंगे और युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे।



कांग्रेस का काम केवल सियासत करना

पीडब्ल्यूडी मंत्री गंगवा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस काम केवल सियासत करना है। कांग्रेस के लोग पूरी तरह हताश व निराश हैं। उनके ब्यानों से स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस तर्कहीन बात करती है। सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा कहते हैं कि हिसार एयरपोर्ट कांग्रेस की देन, जबकि दूसरे नेता हिसार एयरपोर्ट पर एरोड्रम और दीवार बनाने में 180 करोड़ का घोटाला होने का ब्यान दे रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि दीवार बनाने में 20 करोड़ की राशि खर्च हुई है, दीवार पूरे डिजाइन के साथ बनी है। कांग्रेस में आपसी तालमेल की कमी है। वहीं उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर की गई कार्रवाई पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह जगजाहिर है कि कांग्रेस ने किस तरह देश व प्रदेश को लूटने का काम किया।

author

Vinita Kohli

छह महीने में 6300 किलोमीटर की खस्ताहालत सड़कें होंगी चकाचक : पीडब्ल्यूडी ने शुरू की तैयारी

Please Login to comment in the post!

you may also like