- by Super Admin
- Apr, 08, 2024 04:37
चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए दो दिन बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है और इस बीच कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के आईएनडीआईए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है। मंगलवार को दिल्ली दरबार के नेताओं के बीच इस बाबत चर्चा शुरू हुई तो हरियाणा के नेता भी अलर्ट मोड पर आ गए। कांग्रेस ने आप के साथ गठबंधन को लेकर केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन होंगे जबकि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रभारी दीपक बाबरिया सदस्य होंग, यह कमेटी आप और समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत करेगी। हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था। गठबंधन के समझौते के तहत कांग्रेस ने नौ सीट पर तो आम आदमी पार्टी ने एक सीट पर चुनाव लड़ा। कुरुक्षेत्र लोकसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे सुशील गुप्ता के लिए कांग्रेस की तरफ से भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रणदीप सुरजेवाला ने चुनावी रैलियां करके वोट मांगे। लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में गठबंधन से इनकार कर दिया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी प्रदेश की सभी 90 सीटों पर 31 अगस्त तक प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया। आप की यह सूची नहीं आई। आम आदमी पार्टी भले ही पंजाब व दिल्ली में सरकार चला रही है लेकिन हरियाणा में आप के पास चेहरों का अभाव है।
चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं से पूछा कि क्या हमें हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना चाहिए। वहां राय जानने की कोशिश के बाद सीनियर नेता को कहा कि वह नेताओं से बात करे। गठबंधन संभव है या नहीं और अगर हुआ तो इसके फायदे-नुकसान क्या होंगे, इसके बारे में रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों की मानें तो गठबंधन अगर होता है तो कांग्रेस आम आदमी पार्टी को प्रदेश में दस से कम सीटें ही देने को राजी होगी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। वोटों का ध्रुवीकरण रोकना है। भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए समान विचारधारा के लोग अगर एक होते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है केवल बातचीत हुई है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि गठबंधन का फैसला हमारे सीनियर नेता करते हैं। गठबंधन को लेकर अभी हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है। हरियाणा इकाई ने सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है। जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा। कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर हर तरह का फैसला शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।