- by Super Admin
- Apr, 08, 2024 04:37
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीमों ने यहां 4 दिन पहले 2 क्लबों के बाहर हुए बम ब्लास्ट से जुड़े मामले में हिसार से 2 लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें एक आरोपी हरियाणा तो दूसरा पंजाब का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है। बम धमाकों से जुड़े केस में यह पहली गिरफ्तारी है। पुलिस टीम इन्हें लेकर तुरंत चंडीगढ़ रवाना हो गई। देर शाम तक इनके यहां पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि ऑफिशियल तौर पर पुलिस का कोई अफसर इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने क्लबों के बाहर बम फेंकने की घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सेल और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की जॉइंट टीम बनाई थी। इस टीम ने गुरुवार को बम धमाकों में शामिल लोगों की पहचान कर ली थी और उनकी तलाश में हिसार में अलग-अलग जगह छापेमारी की जा रही थी।
2 क्लबों के बाहर धमाके हुए, एक क्लब के रैपर बादशाह पार्टनर
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज और डि'ओरा क्लब के बाहर मंगलवार अल सुबह सवा 3 बजे बाइक सवार युवकों ने बम फेंके। इससे क्लब के शीशे टूट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेविले बार एंड लाउंज क्लब के मालिकों में मशहूर रैपर बादशाह भी पार्टनर हैं। धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गोल्डी बराड़ ने इस बारे में सोशल मीडिया पोस्ट डाली। हालांकि, कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट कर दी गई। पुलिस पता लगा रही है कि यह पोस्ट किस फोन और कहां से अपलोड की गई थी? गोल्डी बराड़ के हवाले वाली सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- '2 ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लेते हैं। इन दोनों क्लबों के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज किया था। मगर इन्हें हमारी कॉल की घंटी नहीं सुनाई दे रही थी। इनके कान खोलने के लिए यह धमाके किए। जो भी हमारे कॉल्स को इग्नोर कर रहे हैं, वह समझ जाएं कि इससे भी कुछ बड़ा हो सकता है।'