Sunday, Sep 8, 2024

Breaking : हरियाणा विस चुनाव : अब चुनावी दंगल में उतरने को तैयार बजरंग और विनेश, राहुल गांधी से की मुलाकात


चंडीगढ़ : ओलंपिक पहलवान विनेश फौगाट और बजरंग पूनिया अब चुनावी दंगल में उतरने की तैयारी में हैं। राहुल गांधी से हुई मुलाकात ने दोनों खिलाड़ियों की नई राजनीतिक पारी शुरू करने के संदेश दिए हैं। बुधवार को विनेश फौगाट और बजरंग पुनिया ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा केसी वेणुगोपाल से नई दिल्ली में मुलाकात की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से विनेश और बजरंग की मुलाकात के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि दोनों विधानसभा के चुनावी रण में उतर सकते हैं। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दोनों के नाम पर टिकट को लेकर चर्चा हुई थी। हालांकि राहुल गांधी से मुलाकात से पहले विनेश व बजरंग हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिल चुके हैं। विनेश फौगाट और बजरंग पूनिया ने चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच दिल्ली में करीब 20 मिनट तक राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल से मिलने के बाद दोनों खिलाड़ी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल से भी मिले। विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। दोनों कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।



कांग्रेस ने विनेश को दिए दो से तीन सीटों पर विकल्प

कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा था कि चुनाव लड़ने का फैसला विनेश फौगाट का होगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने विनेश को तीन और बजरंग को दो सीटों में से अपनी पसंद की सीट चुनने का विकल्प दिया है। विनेश फोगाट अपने ससुराल जींद के जुलाना या चरखी दादरी जिले की दादरी और बाढड़ा विधानसभा सीटों में से कोई एक चुन सकती हैं। विनेश चरखी दादरी जिले के गांव बलाली की रहने वाली हैं। विनेश अगर दादरी से हामी भरेंगी तो उनका मुकाबला अपनी चचेरी बहन दंगल गर्ल बबीता फोगाट से हो सकता है। बबीता दादरी से 2019 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गईं थी। भाजपा ने हालांकि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान को हाल ही में भाजपा में शामिल किया है, जिन्हें दादरी से टिकट मिलने की पूरी संभावना है, इसके बाद भी बबीता फोगाट भाजपा के टिकट की दावेदार हैं।


बजरंग सोनीपत से चुनाव लड़ने के इच्छुक

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बजरंग पूनिया सोनीपत से चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं, लेकिन यहां से कांग्रेस के मौजूदा विधायक सुरेंद्र पंवार के परिवार को पार्टी टिकट देना चाहती है। ऐसे में बजरंग के लिए झज्जर जिले की बादली सीट का विकल्प दिया, मगर यहां से भी कांग्रेस के मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स हैं। इस स्थिति में कांग्रेस पार्टी ने बजरंग को बहादुरगढ़ और भिवानी विधानसभा सीटों में से कोई एक चुनने का विकल्प दिया है।

author

Super Admin

Breaking : हरियाणा विस चुनाव : अब चुनावी दंगल में उतरने को तैयार बजरंग और विनेश, राहुल गांधी से की मुलाकात

Please Login to comment in the post!

you may also like