Sunday, Nov 2, 2025

हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की: सिर्फ वॉयस कॉल कर सकेगें यूजर्स


104 views

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बीते कल 13 जुलाई रात 9:00 बजे से लेकर 14 जुलाई यानी आज रात 9:00 बजे तक के लिए जिला नूंह के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/5जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं आदि को बंद कर दिया है।  इस संबंध में सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि जिला नूंह में पुख्ता कानून व्यवस्था के साथ साथ किसी भी प्रकार की  गड़बड़ी की संभावना के मद्देनजर, मोबाइल फोन और एसएमएस पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि यह आदेश सार्वजनिक सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए जारी किया गया है, जिसमें व्यक्तिगत एसएमएस, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग एसएमएस, वॉयस कॉल, कॉर्पोरेट और घरेलू परिवारों की ब्रॉडबैंड और लीज लाइनों द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेट सेवाओं को छूट दी गई है, जिससे राज्य के वाणिज्यिक/वित्तीय हित और व्यक्तियों की बुनियादी घरेलू आवश्यकताएं प्रभावित नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुख्ता कानून व्यवस्था के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है उन्होंने सभी  संगठनों से  कहा कि वे आपसी सहयोग बनाए रखें।

author

Vinita Kohli

हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की: सिर्फ वॉयस कॉल कर सकेगें यूजर्स

Please Login to comment in the post!

you may also like