Sunday, Dec 7, 2025

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने संत कबीर जयंती की दी शुभकामनाएं


276 views

चंडीगढ़ : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने संत कबीर जी की 628वीं जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस अवसर पर उन्होंने राजभवन में संत कबीर दास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। राज्यपाल ने संत कबीर जी के जीवन और उनके आध्यात्मिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कबीर साहेब न केवल एक महान संत एवं समाज सुधारक थे, बल्कि एक अद्वितीय कवि भी थे, जिन्होंने अपनी सशक्त वाणी और दोहों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य किया। उनके विचार आज भी मानवता को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि संत कबीर जी ने जीवनपर्यंत छूआछूत, नशाखोरी, पाखंड और रूढ़िवादिता जैसी सामाजिक कुरीतियों का डटकर विरोध किया। उनके संदेश समाज को समरसता, भाईचारा और समानता की ओर प्रेरित करते हैं। वे मानते थे कि आपसी सद्भावना ही समाज की असली ताकत है। राज्यपाल ने कहा कि संत कबीर जी की शिक्षाएं सत्य, प्रेम, करुणा और मानवता के मूल्यों पर आधारित हैं। उनके विचार आज के समय में और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं, जब समाज को एकजुटता और सहिष्णुता की आवश्यकता है। दत्तात्रेय ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे संत कबीर जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करें। यह उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, आईएएस तथा राज्यपाल के एडीसी मनप्रीत सिंह, आईपीएस ने भी महान कवि संत कबीर दास को पुष्पांजलि अर्पित की। राजभवन के अन्य अधिकारियों ने भी महान कवि को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने संत कबीर जयंती की दी शुभकामनाएं

Please Login to comment in the post!

you may also like