Tuesday, Dec 2, 2025

Haryana News : भिवानी में आंगनवाड़ी वर्कर ने प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के आवास को घेरा


677 views

भिवानी : हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के आवास में शनिवार को प्रदेशभर की आंगनवाड़ी घुस गई। वे पोषण ट्रैकर का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हरियाणा भर की आंगनबाड़ी वर्कर शनिवार को भिवानी के लघु सचिवालय में एकत्रित हुई। लघु सचिवालय से लेकर महिला एंव बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के आवास तक प्रदर्शन किया। वहीं मंत्री श्रुति चौधरी आवास पर नहीं थी। इधर, पुलिस ने आंगनबाड़ी वर्करों को गेट पर रोकने का प्रयास किया। लेकिन आंगनबाड़ी वर्कर विरोध स्वरूप मंत्री के आवास में घुस गई। वहीं आवास को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी की। प्रदेशभर की आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने प्रदर्शन कर महिला एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के आवास स्थान पर घेराव किया। वे पिछले लंबे समय से पोषण ट्रैकर एप के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं प्रदर्शन के बाद सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के आवास पर ज्ञापन दिया।



मांग नहीं मानी तो ताला बंद हड़ताल होगी

आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन की राज्य प्रधान रूपा राणा, राज्य वाइस प्रेसिडेंट शकुंतला, सीटू के प्रदेश महासचिव जयभगवान व जिला सचिव राजबाला शर्मा ने कहा कि पोषण ट्रैकर एप का विरोध है। क्योंकि जो फोन दिया है, उसमें पोषण ट्रैकर नहीं चलता। वहीं फोन कैप्चर में भी दिक्कत आ रही है। वर्करों का शोषण किया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होती हैं तो वे ताला बंद हड़ताल भी कर सकती है।



मांग नहीं मानी तो सीएम के आवास का करेंगी घेराव

उन्होंने एफआरएस पोर्टल और अन्य विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की। राज्य प्रधान रूप राणा ने कहा कि सरकार पिछले लंबे समय से आंगनबाड़ी वर्कर्स को परेशान करने में लगी हुई है, जिसमें कौशल पोर्टल पर राशन संबंधी जानकारी अपलोड करनी होती है, जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी वर्कर्स द्वारा कार्य करना आसान नहीं होता और उपभोक्ता द्वारा ओटीपी भी नहीं दिया जाता। इसके बाद राशन की डिटेल सबमिट नहीं हो पाती। आगे से राशन नहीं आ पाता जिसके लिए पहले भी जिला स्तर पर कई प्रदर्शन किया जा चुके हैं। अगर मांग नहीं मानी जाती तो 26 में को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास का घेराव आंगनबाड़ी वर्कर्स द्वारा किया जाएगा।



मांगों को जल्द करें पूरा

आंगनबाड़ी वर्कर्स की राज्य महासचिव उर्मिला ने कहा कि एफआरएस, वेतन संबंधी और सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने के संबंध में राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन आंगनबाड़ी वर्कर्स द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते आंगनबाड़ी वर्कर्स की मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले समय में राज्य भर से आंगनबाड़ी वर्कर्स हड़ताल पर बैठ जाएंगे। जिला सचिव राज बाला शर्मा ने कहां की पिछले लंबे समय से आंगनबाड़ी वर्कर्स अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मारी-मारी फिर रही हैं। भिवानी में राज्य स्तरीय प्रदर्शन कर सरकार को चेताया गया है। फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आंगनबाड़ी वर्कर्स राज्य भर में हड़ताल शुरू कर देंगे।

author

Vinita Kohli

Haryana News : भिवानी में आंगनवाड़ी वर्कर ने प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के आवास को घेरा

Please Login to comment in the post!

you may also like