Sunday, Dec 7, 2025

Haryana News : वक्फ संशोधन बिल पर टिप्पणी करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बोले - इसे जल्दबाजी में लाया गया


196 views

चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने वक्फ संशोधन बिल पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि इसे जल्दबाजी में लाया गया। इसके लिए पहले सभी पक्षों व स्टेक होल्डर के साथ बात की जानी चाहिए थी। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्‌डा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने वादों के विपरीत काम करते हुए लगातार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी, कौशल कर्मियों की बर्खास्तगी, हिसार एयरपोर्ट निर्माण में देरी समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस बार विधानसभा में बिना नए कर का बजट पेश करने का दावा किया था। लेकिन विधासनभा सत्र खत्म होते ही भाजपा के दावे की पोल खुल गई। उसने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करके स्पष्ट कर दिया कि वो जनता से लूट का खेल जारी रखेगी। हुड्डा ने कहा है कि भाजपा लगातार लोगों पर महंगाई और बेरोजगारी की मार मारती जा रही है। एक तरफ उसने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की तो दूसरी तरफ कौशल रोजगार निगम कर्मियों को काम से निकालने का फरमान जारी कर दिया। 


सरकार ने बिजली की दरों में 40 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी और नई स्लैब लागू किए हैं। ऐसा करके सरकार जनता से लगभग 5000 करोड़ की अवैध लूट करने जा रही है। इससे पहले भी मौजूदा सरकार उपभोक्ताओं पर लगभग 95 रुपये प्रति 200 यूनिट की दर से एफएसए वसूली का फरमान सुना चुकी है। यानी बीजेपी लगातार आम जनता की जेब पर डाका डालने के फैसले ले रही है। इतना ही नहीं आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ सरकार ने इंडस्ट्रीज के लिए भी बिजली की दरों में बढ़ोतरी की है। जबकि अन्य राज्य उद्योग को बढ़ावा देने व निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने राज्यों में उन्हें अलग-अलग रियायतें दे रहे हैं। यही वजह है कि हरियाणा से उद्योग लगातार पलायन कर रहे हैं। महंगी बिजली से अब यह चलन बढ़ेगा और निवेशक हरियाणा में आने से परहेज करेंगे। इसके चलते प्रदेश में बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी। यानी सरकार की कारगुजारियों का खामियाजा प्रदेश के युवाओं को भुगतना पड़ेगा।



सरकार हिसार एयरपोर्ट के साथ उद्घाटन-उद्घाटन खेल रही : हुड्‌डा

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि भाजपा कौशल कर्मियों के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है। क्योंकि उसने झूठ बोलकर कौशल कर्मियों से चुनाव में वोट ली। चुनाव से पहले भाजपा ने सवा लाख कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने का ऐलान किया था, लेकिन चुनाव जीतते ही उसने अपने वादे के विपरीत कौशल कर्मियों को निकालने का सिलसिला शुरू कर दिया। आए दिन सैंकड़ों कर्मचारियों को काम से निकाला जा रहा है। हिसार एयरपोर्ट के मसले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने इस परियोजना को लटकाने के लिए हरेक हथकंडा अपनाया। जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान 2013-14 में ही हिसार और करनाल एयरपोर्ट को केंद्र सरकार की मंजूर मिल गई थी। लेकिन 11 साल तक भाजपा ने इसके निर्माण को लटकाए रखा। आज तक ये सरकार हिसार एयरपोर्ट के साथ उद्घाटन-उद्घाटन खेल रही है। 

author

Vinita Kohli

Haryana News : वक्फ संशोधन बिल पर टिप्पणी करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बोले - इसे जल्दबाजी में लाया गया

Please Login to comment in the post!

you may also like