Thursday, Apr 24, 2025

Haryana News : कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने किया जुलाना अनाज मंडी का निरीक्षण, गेहूं के तौल के लिए कांटे की जांच की


241 views

जुलाना/जींद : रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने सोमवार को जुलाना मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान विनेश फोगाट ने मंडी में गेहूं के तौल के लिए कांटे की जांच की तो इसमें अनियमितता मिली। तौल में दो क्विंटल तक का अंतर मिलने पर विनेश फोगाट अधिकारियों पर भड़क उठी। उन्होंने मार्केट कमेटी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इससे किसानों को काफी नुक्सान हो रहा है और वह इसे लेकर गंभीर ही नहीं है। विनेश फोगाट नई अनाज मंडी में पहुंची और पहुंचते ही उन्होंने काटों के तोल के बारे में बात की। विनेश फोगाट ने कहा कि मंडी में लगातार कांटों को लेकर ​शिकायत आ रही हैं कि मंडी के काटें ठीक नही हैं। ऐसे में किसानों को बाहर तोल करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जिसका किसानों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है।



विनेश ने कहा- सीजन खत्म होने के बाद आएगा क्या स्टॉफ

विनेश फोगाट को जवाब देते हुए मार्केट कमेटी के उप सचिव सिकंदर सांगवान ने कहा कि किसानों को तोल के साथ पर्ची दी जा रही लेकिन स्टाफ की कमी है तो विनेश फोगाट ने कहा कि सीजन खत्म होने के बाद स्टाफ आएगा क्या। अ​धिकारी ने कहा कि सरकार को डिमांड भेजी गई है। जल्द ही मिल जाएगा।



दो कांटों पर करवाया एक ही ट्रॉली का वजन, दोनों में दो क्विंटल तक का फर्क

विनेश फोगाट ने कहा कि मंडी के सभी कांटों पर गेहूं से भरी एक ट्रॉली का तोल करवाएं ताकि चेक किया जा सके कि मंडी के सभी कांटे सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। चिड़ी गांव का किसान विनोद जब मंडी में फसल लेकर पहुंचा तो मंडी के दोनों कांटों पर उसकी ट्रॉली का तोल करवाया तो पता चला कि मंडी में दोनों कांटों में ही दो क्विंटल का अंतर है। इस पर विनेश फोगाट भड़क गई और अ​धिकारियों को कहा कि इतना अंतर कैसे है तो ​अ​धिकारियों ने कहा कि कल शाम को ही कांटों का मुल्यांकन करवाया था जिसमें सभी कांटे ठीक पाए गए थे। जल्द ही दोंनों कांटों को ठीक करवा दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि रोजाना शाम को कांटों को चेक करवाएं अगर कोई दिक्कत है तो तुरंत ठीक करवाएं।

author

Vinita Kohli

Haryana News : कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने किया जुलाना अनाज मंडी का निरीक्षण, गेहूं के तौल के लिए कांटे की जांच की

Please Login to comment in the post!

you may also like