- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगए़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा चार माह के लंबे इंतजार के बाद ग्रुप-सी पदों के लिए हुई कॉमन पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजे घोषित होने के बाद साढ़े 13 लाख युवाओं राहत की सांस ली है, जोकि लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हुए थे। एचएसएससी द्वारा सीईटी-2025 का परिणाम घोषित करने के बाद प्रदेशभर के शहरों, कस्बों और गांवों के युवाओं ने अपने मोबाइल व लेपटॉप पर परिणाम देखा तो कोई साइबर कैफे पहुंचा, कोई घर पर बैठा ऑनलाइन चेक करने में जुट गया। कई जगहों पर स्टूडेंट्स ने ग्रुप बनाकर साथ में रिजल्ट देखना शुरू किया।
हालांकि रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक बढ़ गया, जिससे ओटीपी देरी से आने और लॉगिन न होने की परेशानी सामने आई, लेकिन फिर भी युवाओं में उत्साह साफ दिखा, क्योंकि अब सबसे बड़ा सवाल रिजल्ट नहीं, बल्कि यह था कि अब भर्ती कब शुरू होंगी। यहां बता दें कि चयन आयोग ने 26 व 27 जुलाई को डबल शिफ्ट में सीईटी परीक्षा आयोजन किया था। कुल 1350 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे और 13 लाख 47 हजार से अधिक युवा इसमें शामिल रहे।
सीईटी नतीजों का लम्बा इंतजार था
चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह की ओर से सोशल मीडिया पर जैसे ही इसका खुलासा किया गया उम्मीदवारों ने साइट खंगालनी शुरू कर दी। स्वाभाविक है कि ऐसे में साइट पर लोड पड़ना ही था। इसी वजह से कई अभ्यर्थियों को ओटीपी मिलने में परेशानी हुई। आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अगर कोई अभ्यर्थी अपना पासवर्ड भूल जाता है तो उसके पास ‘फॉरगेट पासवर्ड’ ऑप्शन के साथ नया पासवर्ड बनाने की सुविधा रहेगी।
रिजल्ट के साथ पीडीएफ भी जारी
रिजल्ट के साथ शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की पीडीएस सूची भी जारी की गई है। उम्मीदवार अपने अकाउंट से स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आयोग ग्रुप-सी की भर्तियों का नोटिफिकेशन कब जारी करेगा। सूत्रों के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत विभाग, प्रशासनिक शाखाओं, फार्मेसी, क्लर्क, ऑपरेटर, लैब असिस्टेंट, फील्ड वर्कर और टेक्निकल स्टॉफ जैसे कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। भले ही, आयोग को रिजल्ट से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन यह तय है कि अब ग्रुप-सी नौकरियों के रास्ते पूरी तरह खुल चुके हैं।