Sunday, Nov 2, 2025

फरीदाबाद में कार पर गोली चलाकर डराया, फिर मांगे पांच लाख रुपये, चार गिरफ्तार


90 views

फरीदाबाद: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति की कार पर गोली चलाकर डराने और उससे पांच लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक कार जब्त की गई है। स्थानीय अदालत में पेशी के बाद उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी निवासी देवेंद्र उर्फ कालू (36), मोनू (23), बंटी (28) और उदय (20) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बल्लभगढ़ के आर्य नगर निवासी मयंक ने अपनी शिकायत में कहा है कि 27 जुलाई की रात को वह अपनी कार घर के बाहर खड़ी करके अंदर गया था, तभी उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। 


शिकायत में लिखा है, जब मैं बाहर आया तो मैंने अपनी कार में ड्राइवर की ओर की खिड़की में गोली का एक छेद देखा। कुछ ही देर बाद मेरे भाई को देवेंद्र का एक व्हाट्सएप संदेश मिला जिसमें पांच लाख रुपये की मांग की गई थी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। सिटी बल्लभगढ़ पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक कार में शिकायतकर्ता के घर गए और वाहन पर गोलीबारी कर भाग गए। बंटी ने गोली चलाई, जबकि देवेंद्र ने हथियार मुहैया कराया। पुलिस ने बताया कि देवेंद्र का आपराधिक इतिहास रहा है, वह फरवरी 2025 में जेल से रिहा हुआ था। अन्य आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

author

Vinita Kohli

फरीदाबाद में कार पर गोली चलाकर डराया, फिर मांगे पांच लाख रुपये, चार गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like