- by Super Admin
- Apr, 08, 2024 04:37
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव की गुरुवार पांच सितंबर को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन जमा कराए जा सकेंगे। नामांकन के पहले ही दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा क्षेत्र में नामांकन करेंगे, जबकि कई अन्य बड़े नेताओं ने भी विभिन्न क्षेत्रों में नामांकन करने की तैयारी की हुई है। पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे, जिनमें 108 महिलाएं थी। तब हांसी में सर्वाधिक 25 और अंबाला कैंट में सबसे कम छह प्रत्याशियों ने ताल ठोकी थी। कुल 68.31 प्रतिशत लोगों ने मतदान कर लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति डालते हुए नई सरकार को चुना। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि नामांकन पत्र 12 सितंबर तक भरे जा सकते हैं। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद पांच अक्टूबर को चुनाव और आठ अक्टूबर को मतगणना होगी। नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम चार लोगों को लाने की अनुमति होगी। कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम तीन वाहन लाए जा सकते हैं।
आनलाइन या आफलाइन मोड में करा सकते नामांकन
चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग आनलाइन या आफलाइन मोड में नामांकन करा सकते हैं। आनलाइन नामांकन के लिए https://suvidha.eci.gov.in पर अकाउंट बनाकर नामांकन फार्म भरना होगा तथा प्रतिभूति राशि जमा कराकर रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन जमा करने के लिए समय का चयन करना होगा। आनलाइन माध्यम से नामांकन की स्थिति में आवेदन का प्रिंटआउट लेकर इसे नोटरी से सत्यापित करवाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिटर्निंग अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से जमा करना होगा।
प्रचार पर 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
कोई भी प्रत्याशी प्रचार पर अधिकतम 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है। 10 हजार रुपये से अधिक का चुनाव खर्च अकाउंट पेयी चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस/एनईएफटी या चुनाव के उद्देश्य से खोले गए उम्मीदवार के बैंक खाते से जुड़े किसी अन्य इलेक्ट्रानिक मोड द्वारा करना होगा। नामांकन के समय सामान्य जाति के उम्मीदवार को 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को पांच हजार रुपये की प्रतिभूति राशि जमा करानी होगी।