Monday, Jan 20, 2025

विपक्ष के पास न साहस, न उम्मीदवार, जनता मोदी को चुन चुकी: नायब सैनी


473 views

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि विपक्ष हार को लेकर डरा हुआ है। उसमें चुनाव लड़ने का साहस नहीं है। इनके पास चुनाव मैदान में उतारने के लिए उम्मीदवार तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन में वे लोग शामिल हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। देश की जनता तो पहले ही मोदी को चुन चुकी है।

author

Super Admin

विपक्ष के पास न साहस, न उम्मीदवार, जनता मोदी को चुन चुकी: नायब सैनी

Please Login to comment in the post!

you may also like