Sunday, Dec 7, 2025

हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुए विस्फोट की घटना में पुलिस को परिवार की हत्या का संदेह, चार सदस्य जिंदा जले


993 views

चंडीगढ़ : हरियाणा के बहादुरगढ़ के एक मकान में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत होने के मामले में पुलिस को संदेह है कि यह पारिवारिक हत्या का मामला हो सकता है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि इस घटना में घायल हुआ व्यक्ति ही मामले का आरोपी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस विस्फोट में संदिग्ध हरिपाल सिंह की पत्नी, बेटी और दो बेटों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हरिपाल ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या की और बाद में मकान में आग लगा दी। इस घटना को अंजाम देने का कारण का अभी पता नहीं चला है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि मकान में शनिवार को हुए विस्फोट के कारण आग लगने के बाद दमकल विभाग के वाहनों ने आग पर काबू पाया और वहां से चार शव बरामद किये। पुलिस को शुरू में यह संदेह था कि एयर कंडीशनर (एसी) के कंप्रेसर में विस्फोट होने के कारण आग लगी थी। पुलिस ने बताया था कि इस विस्फोट में घायल होने का दावा करने वाले सिंह को रोहतक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि मामले की जांच जारी है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुए विस्फोट की घटना में पुलिस को परिवार की हत्या का संदेह, चार सदस्य जिंदा जले

Please Login to comment in the post!

you may also like