- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
पंचकूला : उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला में रेड बिशप कन्वेंशन हॉल में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगी जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में जानेमाने संगीतकार सुभाष घोष शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम स्थल को गुंजायमान करेंगे। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए विशेष अभ्यास वर्ग आयोजित किए गए, जिनमें हजारों की संख्या में लोगों ने योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास किया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर भी योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिंजौर ब्लॉक के कार्यक्रम में विधायक शक्ति रानी शर्मा, बरवाला ब्लॉक में महापौर कुलभूषण गोयल, मोरनी ब्लॉक में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया और के अध्यक्ष रायपुर रानी ब्लॉक में शिवालिक विकास बोर्ड के अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से अपील की है कि वे जिले में होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और योग को अपने जीवन में शामिल करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी ने इस बार के योग दिवस समारोह को लेेकर एक नया श्लोगन दिया है- ’’योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा’’। उन्होंने लोगों से अपील की कि हम स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ फेकने का संकल्प लेकर योग दिवस समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योग दिवस में सम्मलित होकर योग से तन को स्वस्थ और शास्त्रीय संगीत से मन को स्वस्थ करें।