- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : हरियाणा रेडक्रास सोसायटी ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग का सहयोग लेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति पर फोकस रहेगा और जेआरसी गतिविधियों को बढ़ाया दिया जाएगा। रेडक्रास स्कूलों में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने में शिक्षा विभाग की मदद करेगा। स्वच्छता, रक्तदान, नशा मुक्ति और पौधारोपण गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाया जाएगा। शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय में राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रास उप समिति की बैठक में रेडक्रास की नई गतिविधियों के क्रियान्वयन को लेकर मंथन हुआ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में विद्यालयों में आयोजित होने वाली जेआरसी गतिविधियों की समीक्षा की गई। भारतीय रेडक्रास सोयायटी हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने निदेशक जितेंद्र कुमार का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया और रेडक्रास की गतिविधियों बारे अवगत कराया। उप समिति की बैठक में वर्ष 2022-23 और 2023-24 में स्कूल में आयोजित हुई गतिविधियों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। जूनियर रेडक्रास की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्थान करना, निजी संस्थानों में जेआरसी की गतिविधियों का संचालन और नई योजनाओं को लागू करने बारे विचार-विर्मश किया गया। बैठक में प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
रेडक्रास राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने जिला स्तर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के अध्यापक, प्राध्यापक एवं विधार्थियों के द्वारा रैडक्रास की गतिविधियों में शामिल होने का सुझाव दिया। रेडक्रास की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान, निःशुल्क प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण, अगंदान, नेत्रदान, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, एच.आईवी एडस, नशामुक्ति, कृत्रिम अंगों का वितरण व पौधारोपण अभियान को चलाया जा रहा है। जनहितैषी अभियान को ग्रामीण क्षेत्र तक बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। राज्य महासचिव ने बताया कि प्रदेश सरकारी विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल के लिए 213 आरओ सिस्टम, 3300 फर्स्ट एड बॉक्स वितरित किए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में 1125 फर्स्ट एड बॉक्स, 1125 वाटर कैंपर, 1125 दरियों को निःशुल्क वितरित किया गया। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में हरियाणा राज्य रैडक्रास मुख्यालय द्वारा निःशुल्क प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव अनिल कुमार जोशी, राज्य समन्वयक रामाशीष मंडल, राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान, जेआरसी फील्ड अधिकारी विनीत गाबा एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।