Sunday, Nov 2, 2025

सिख उद्योगपतियों ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात, औद्योगिक नीति पर दिए कई सुझाव


92 views

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मंगलवार को चंडीगढ़ में सिख उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। जिसमें राज्य में औद्योगिक विकास, निवेश संभावनाएं और सामाजिक सहयोग जैसे अनेक पहलुओं पर विस्तृत बातचीत की गई। प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित सिख उद्योगपति शामिल थे, जिनमें ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, कृषि, आईटी और फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के प्रमुख नाम थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ संवाद करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिनका उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है। सिख उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा के दौरान राज्य सरकार द्वारा व्यापारी वर्ग के लिए बनाई की स्कीमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने व्यापारी वर्ग को साकारात्मक माहौल दिया है। साथ ही निवेश में बढ़ोतरी की रूचि भी जताई और सुझाव दिया कि उद्योगों की स्थापना के लिए कुछ प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाए, जिससे छोटे और मध्यम वर्ग के उद्यमियों को भी लाभ मिल सके।


इस दौरान सामाजिक कल्याण, कौशल विकास और युवाओं के लिए रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के विकास के दृष्टिकोण की सराहना की और भरोसा जताया कि हरियाणा उद्योग और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में आगे बढ़ता रहेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता,  ओएसडी डॉ.प्रभलीन सिंह, विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी भी उपस्थित थे। वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में सिगमा ग्रुप के चेयरमैन डॉ.जगदीप सिंह चड्ढा, सरदार कबीर सिंह, कंधारी ग्रुप के चेयरमैन वरिंद्र सिंह कंधारी, जमना आटो इंड्रस्ट्री के चेयरमैन रणदीप सिंह जौहर, विकटोरा ग्रुप के चेयरमैन सतिंद्र सिंह बांगा, बेलामोंडे ग्रुप के चेयरमैन डॉ.गुरमीत सिंह, सुपर ग्रुप आफॅ कंपनी के सीईओ बलबीर सिंह, गाबा अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ.बीएस गाबा, मदान प्लास्टिक इंड्रस्ट्री के चेयरमैन बलदेव सिंह मदान, गुरजीत सिंह, आदेश ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरिंद्र सिंह गिल, अर्थेक्स कंपनी के चेयरमैन अमनदीप सिंह विर्क, मौजूद थे।

author

Vinita Kohli

सिख उद्योगपतियों ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात, औद्योगिक नीति पर दिए कई सुझाव

Please Login to comment in the post!

you may also like