Sunday, Dec 7, 2025

टीचर ट्रांसफर ड्राइव शुरू: नए शैक्षणिक सत्र में पहली अप्रैल से होगी शिक्षकों की ज्वाइनिंग, 20 दिसंबर को आएगा स्कोर, जनवरी में जारी होंगे ऑर्डर


81 views

चंडीगढ़: राजकीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा विभाग ने लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को राहत देते हुए ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर ड्राइव 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। संशोधित ट्रांसफर नीति लागू होने के बाद यह पहली बड़ी ड्राइव होगी, जिसमें हजारों शिक्षकों के तबादले होने की संभावना है। हालांकि शिक्षकों की ज्वाइनिंग नए शैक्षणिक सत्र 2026-27 में पहली अप्रैल से होगी। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर पालिसी का शेड्यूल किया है। शेड्यूल के मुताबिक 10 से 12 दिसंबर तक सभी शिक्षक अपनी सर्विस और व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। यह चरण सबसे अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी डेटा के आधार पर आगे मेरिट प्वाइंट और फाइनल लिस्ट तैयार होगी। 20 दिसंबर को सभी शिक्षकों का डिटेल स्कोर जारी किया जाएगा। इस स्कोर में उम्र, सेवा अवधि, उपलब्धियां, व्यक्तिगत परिस्थितियां और पॉलिसी में तय अन्य मापदंड शामिल होंगे।


यदि किसी शिक्षक को अपने स्कोर या अपडेटेड सर्विस डाटा में त्रुटि लगती है, तो वे 21 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक जिला स्तरीय कमेटियां इन दावों पर फैसला लेंगी। 4 जनवरी को जिला स्तर के निर्णय प्रकाशित होंगे। इसके बाद शिक्षक चाहें तो प्रदेश स्तर पर अपील कर सकेंगे। 5 से 10 जनवरी को प्रदेश स्तरीय सुनवाई होगी। 5 से 7 जनवरी तक शिक्षकों को प्रदेश स्तर पर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाने का समय दिया गया है। इसके बाद 8 से 10 जनवरी तक राज्य स्तरीय कमेटी आपत्तियों पर अपना अंतिम निर्णय लेगी। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को फाइनल मेरिट पॉइंट, फाइनल स्कोर और फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। आखिर में अंत में 12 जनवरी को ट्रांसफर ऑर्डर जारी होंगे। हालांकि ट्रांसफर पॉलिसी में शामिल शिक्षकों की नये स्कूलों में ज्वाइनिंग नये शैक्षणिक सत्र यानी पहली अप्रैल से ही होगी। बता दें कि शिक्षा मंत्री महीपाल सिंह ढांडा शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर लम्बे समय से कोशिशों में लगे थे। 


पॉलिसी में संशोधन की मांग को लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ भी कई दौरे की बैठकें की और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ भी विचार-विमर्श करके इसे अमलीजामा पहनाया गया था। अभी हाल ही में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में टीचर ट्रांसफर ड्राइव की समीक्षा की गई थी। शिक्षा मंत्री की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ट्रांसफर ड्राइव की प्रक्रिया एक महीने के तक चलेगी। एक महीने की अवधि में तमाम औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। इसके बाद नए शैक्षणिक सत्र 2026-27 की शुरूआत होते ही पहली अप्रैल से शिक्षकों की स्कूलों में ज्वाइनिंग शुरू होगी।



प्रक्रिया से पहले डीईओ को निर्देश

ट्रांसफर ड्राइव लागू करने से पहले शुक्रवार को सुबह 11 बजे से ही सभी जिला शिक्षा अधिकारी (डीईटो) मुख्यालय के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े। उन्हें डेटा अपडेट और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। सभी जिलों को कहा गया है कि वे अपने यहां प्रिंसिपल, हेडमास्टर, टीजीपी, पीजीटी व जेबीटी सहित सभी श्रेणी के शिक्षकों का डाटा निर्धारित समय में वेरिफाई करवाएं।



अब सीधे स्कूल चुन सकेंगे शिक्षक

पहले ट्रांसफर जोन सिस्टम पर आधारित थे, लेकिन अब शिक्षक अपनी पसंद के स्कूल को सीधे चुन सकेंगे। सरकार ने मोरनी, हथीन और नूंह ब्लॉक में नियुक्त शिक्षकों को बेसिक + डीए पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन और अतिथि शिक्षकों को 10,000 अतिरिक्त भत्ता देने का फैसला किया है। पहले पति-पत्नी दोनों को ट्रांसफर में अतिरिक्त अंक मिलते थे। लेकिन नई नीति के तहत केवल एक को ही यह लाभ मिलेगा। हालांकि दूरी कम करने के लिए 5 अंक तय किए गए हैं। मेरिट 80 नंबर की होगी। इसमें उम्र को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी। 60 अंक उम्र के होंगे। 20 नंबर अन्य कैटेगरी – महिला, विधवा, विधुर, गंभीर बीमारी, दिव्यांगता व बेहतर रिजल्ट वाले शिक्षकों को दी जाएगी।

author

Vinita Kohli

टीचर ट्रांसफर ड्राइव शुरू: नए शैक्षणिक सत्र में पहली अप्रैल से होगी शिक्षकों की ज्वाइनिंग, 20 दिसंबर को आएगा स्कोर, जनवरी में जारी होंगे ऑर्डर

Please Login to comment in the post!

you may also like