- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
सोनीपत: उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप-सी की सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन करें ताकि किसी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो यह हम सब की जिम्मेवारी है, इसके लिए व्यापक तैयारियां सुनिश्चित हो। उपायुक्त सुशील सारवान ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आगामी 26 व 27 जुलाई को ली जाने वाली सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर परीक्षा केंद्र से संबंधित स्कूल प्राचार्यों, सेंटर सुपरवाइजर व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को परीक्षा के सफल संचालन के लिए टिप्स दिए ।
परीक्षा के लिए जिला में बनाए गए 58 परीक्षा केंद्र
उपायुक्त ने बताया कि दिनांक 26 और 27 जुलाई 2025 को होने वाली इस परीक्षा के लिए जिला में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोनीपत में प्रत्येक शिफ्ट में 14 हजार 586 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जो पानीपत, भिवानी व अन्य राज्यों से परीक्षा देने सोनीपत पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि दिव्यांगों के प्रति संवेदनशीलता बरती जाए और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके अतिरिक्त, यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा से पूर्व किसी विशेष सुविधा की मांग करता है, तो उसका समाधान तत्काल किया जाए। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय रोल नंबर स्लिप के साथ मूल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आधार कार्ड, पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) में से कोई भी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर आएं। किसी भी प्रकार की फोटोकॉपी या स्कैन कॉपी मान्य नहीं होगी।
परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस जैसे डिजिटल वॉच, मोबाइल फोन व ब्लूटूथ डिवाइस पूर्णत: रहेंगे प्रतिबंधित
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस जैसे डिजिटल वॉच, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस आदि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को ऐसे उपकरणों के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे कि बिजली, स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरे शौचालयों की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी कक्षों में कार्यशील वॉल क्लॉक (घड़ी) लगाई जानी चाहिए ताकि परीक्षार्थियों को समय का सही आभास हो सके।
उपायुक्त ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने व वापिस लाने में असुविधा नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा, जैमर्स व बायोमेट्रिक हाजरी की व्यवस्था एसएससी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए धारा -163 लगाई जाएगी । उन्होंने कहा कि परीक्षा में भाग लेने वाले किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट एवं जरूरतमंदों के लिए पिक एंड ड्रॉप सुविधा जैसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट, परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए।
जिन कर्मचारियों की परीक्षा ड्यूटी निर्धारित की गई है, केवल वही व्यक्ति केंद्र पर उपस्थित रहें
बैठक में एचएसएससी बोर्ड से आए सदस्य कपिल अत्रेजा ने परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों की परीक्षा ड्यूटी निर्धारित की गई है, केवल वही व्यक्ति केंद्र पर उपस्थित रहें। परीक्षा अवधि में किसी भी गैर-निर्धारित कर्मचारी की उपस्थिति परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है, अत: इससे बचा जाए। इसके अतिरिक्त, सभी को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा ड्यूटी में लगे किसी भी कर्मचारी के पास मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए, ताकि परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने समस्त स्कूल प्रशासन से अपील की है कि वे एसएससी द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करें, जिससे परीक्षा का संचालन पूर्णत: शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से किया जा सके। इस मौके पर एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, नगराधीश डॉ. अनमोल, एसीपी राहुल देव, जीएम रोडवेज संजय सहित स्कूल प्राचार्यों, सेंटर सुपरवाइजर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
सीईटी परीक्षा के चलते स्टेशन मेंटेन करें अधिकारी व कर्मचारी: सुशील सारवान
सोनीपत, 24 जुलाई। जिले में आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा के मद्देनजर उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा के दोनों दिन स्टेशन मेंटेन करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि 26 व 27 जुलाई को वर्किंग डे के रूप में रहेगा व किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर उपस्थित रहें तथा परीक्षा संचालन से जुड़ी किसी भी आवश्यक जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। ऐसे में सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि वे पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की ढिलाई से बचें।
सीईटी के परीक्षार्थी के लिए हरियाणा कर्मचारी आयोग ने जारी की विशेष हिदायत
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि सीईटी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग विशेष हिदायत जारी की हैं, जिसमें उनको क्या करें और क्या ना करें पर अमल करना होगा। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना करें ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो।