Friday, Dec 13, 2024

विनेश फोगाट ने लापता पोस्टर पर दी प्रतिक्रिया: बोली- मैं जिंदा हूं, एक लड़की जुलाना से चुनाव जीत गई तो इनको हजम नहीं हो रहा!


221 views

चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक और ओलिंपियन रेसलर विनेश फोगाट ने गुमशुदा पोस्टर पर बयान जारी करते हुए कहा कि वह जिंदा है कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मामला कुछ इस तरह शुरु होता है कि विनेश फोगाट जींद के जुलाना से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद किसी भी विधानसभा सेक्शन में शामिल नहीं हुई। जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर लापता की तलाश का पोस्टर जारी कर दिया। यह पोस्टर काफी वायरल हुआ, जिसके बाद विनेश फोगाट ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। 



पोस्टर पर विनेश का तगड़ा जवाब 

जींद पहुंचीं विनेश फोगाट ने कहा- कुछ नहीं, ये बहुत छोटी सोच है। अभी विधायक बने एक महीना हुआ। इतने में ही ये लोग गुमशुदा की तलाश करने लगे। इनको हजम नहीं हो रहा कि कोई लड़की जुलाना विधानसभा से पहली बार टिकट लेकर चुनाव जीत गई। विनेश ने आगे कहा- मैं सबको बताना चाहती हूं कि मैं जुलाना में ही हूं। जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी।



कोई आएगा तो उसकी बात सुनेंगे- विनेश 

विनेश ने जन समस्या सुनने को दरबार कहे जाने से इनकार करते हुए कहा कि अपने लोग आ रहे हैं। मैं उनकी बात सुन रही हूं। यह काम लगातार होता रहेगा। कोई आएगा तो उसकी बात सुनेंगे। कोई काम होगा तो हम करेंगे। विनेश ने कहा कि अभी मेरे पति यहां हैं। 2-3 भाई हैं, वह भी पूरा संभाल रहे हैं। वह सभी चीजों को नोट करते हैं। हफ्ते में 2 दिन मैं भी यहां पर रुकती हूं।



महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार में बिजी थी विनेश फोगाट 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र हुआ था, जिसमें कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने हिस्सा नहीं लिया। यह सत्र नवंबर के महीने में 13-14 नवंबर और 18-19 नवंबर को हुआ, जिसमें विनेश की गैरहाजिरी में लोगों ने उनके लापता पोस्टर बना दिए और उस पोस्टर में लिखा कि विनेश पूरे सत्र से लापता रहीं, किसी को पता चले तो इसके बारे में जुलाना वालों को सूचित करें। बता दें कि विनेश सत्र के दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर रहीं थी।

author

Tanya Chand

विनेश फोगाट ने लापता पोस्टर पर दी प्रतिक्रिया: बोली- मैं जिंदा हूं, एक लड़की जुलाना से चुनाव जीत गई तो इनको हजम नहीं हो रहा!

Please Login to comment in the post!

you may also like