- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 10:26
शिमला/मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी में बुधवार को सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के समापन के दिन ‘चौहटा री जातर’ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पहाड़ी देवी-देवताओं को शहर के चौहाटा बाजार में लाया गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद लिया। आधिकारिक बयान के मुताबिक, श्रद्धालु पूजा करने और आशीर्वाद लेने के लिए चौहाटा बाजार में एकत्र हुए, जहां लगभग 200 देवी-देवता अपने लाव-लश्कर के साथ मौजूद थे, जिसमें पारंपरिक पहाड़ी ऑर्केस्ट्रा भी शामिल था। बयान के अनुसार, देवी-देवता सुबह से ही चौहाटा बाजार में विराजमान हो गए थे और उनका ऑर्केस्ट्रा पारंपरिक संगीत प्रस्तुति दे रहा था, जिससे माहौल काफी दिव्य एवं उत्साहपूर्ण हो गया था। इसमें कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मंगलवार शाम अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बयान के मुताबिक, विधायक एवं अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव समिति की आम सभा के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रसिद्ध भूतनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। इसमें कहा गया है कि उपायुक्त अपूर्व देवगन ने राज्यपाल और उनकी पत्नी को पारंपरिक हिमाचली शॉल और टोपी भेंट की। बयान के अनुसार, अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कजाकिस्तान सहित कई देशों के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसमें कहा गया है कि ‘इंडियन आइडल’ फेम नितिन ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।