Sunday, Dec 7, 2025

Punjab News : पंजाब के जालधर की तीसरी क्लास की हरसीरत बनी जूनियर मिस इंडिया, देशभर से 120 बच्चों ने लिया था प्रतियोगिता में हिस्सा


353 views

जालंधर : जालंधर की तीसरी क्लास की छात्रा हरसीरत कौर को जूनियर मिस इंडिया चुना गया है। इस प्रतियोगिता में 8 से 10 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया था। हरसीरत कौर विजयी हुईं और उन्होंने इस साल जूनियर मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। हरसीरत कौर शहर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में गुजरात की प्रियांशा चाहंदे दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि सुंदरगढ़ की सनम कराली तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में पूरे भारत से करीब 120 बच्चों ने हिस्सा लिया था। हरसीरत 8 से 10 साल के एज ग्रुप का खिताब जीता है।



पिता बोले- बेटी ने नाम रोशन किया

लड़की के पिता गुर इकबाल सिंह और मां नीलू ने मीडिया से कहा- हरसीरत ने पढ़ाई के साथ-साथ यहां तक ​​का जो सफर तय किया है, वह बिल्कुल भी आसान नहीं था। पढ़ाई के साथ-साथ इस करियर पर ध्यान देना मुश्किल था। लेकिन बेटी ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। हरसीरत के पिता गुर इकबाल सिंह ने आगे कहा- हमारी बेटी मॉडल बनने के साथ-साथ डॉक्टर भी बनना चाहती है। हमारी बेटी कभी हार नहीं मानती। बेटी ने हमें गौरवान्वित किया है। उसने कड़ी मेहनत की है, जिसका नतीजा है कि आज उसे पुरस्कार मिला है।



पहले भी दिया था ऑडिशन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरसीरत ने पिछले साल (2023) जूनियर मिस वर्ल्ड के लिए भी ऑडिशन दिया था। लेकिन तब हरसीरत का चयन नहीं हो पाया था। पिछले साल (2024) अगस्त के महीने में पंजाब के लुधियाना में हुए ऑडिशन में हरसीरत का चयन हुआ था। इस साल आयोजित फाइनल प्रतियोगिता में हरसीरत ने जीत हासिल की और वह प्रथम स्थान पर रहीं।



5 से 15 साल के बच्चे टूर्नामेंट में ले सकते थे भाग 

बता दें कि ये कार्यक्रम जूनियर मिस इंडिया द्वारा करवाया गया था। ये संस्थान हर साल बच्चों की प्रतियोगिता करवाता है। इनकी प्रतियोगिता में पूरे देश के 5 से लेकर 15 साल के बच्चे अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। बच्चों का नाम उनकी वेबसाइट पर ही रजिस्टर करवाया जाता है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बच्चों को रैंप वाकिंग सहित अन्य चीजें का पता होना जरूरी होता है। जिसके बाद पूरे देश से आए बच्चों में से कुछ बच्चे सिलेक्ट किए जाते हैं। देश के घर राज्य से बच्चे उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे थे।

author

Vinita Kohli

Punjab News : पंजाब के जालधर की तीसरी क्लास की हरसीरत बनी जूनियर मिस इंडिया, देशभर से 120 बच्चों ने लिया था प्रतियोगिता में हिस्सा

Please Login to comment in the post!

you may also like