- by Super Admin
- Jun, 28, 2024 23:48
जम्मू- कश्मीर विस चुनाव: जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से जारी है। अब तक की रुझानों को देखें तो जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएन) ने बहुमत में अपनी बढ़त बनाई हुई है। जहां जेकेएन 41 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी 29 सीटों पर टीकी हुई है। अब तक कांग्रेस की झोली में 6 सीटे ही आई हैं। राज्य में कुल 63.45 फीसदी वोटिंग हुई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत हासिल हुई है। चुनाव आयोग के अनुसार कठुआ से बीजेपी उम्मीदवार दर्शन कुमार ने जीत हासिल की है और उन्होंने कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को हराया है। वहीं गुरेज विधानसभा सीट से शनल कॉन्फ्रेंस के नेता नजीर अहमद खान को जीत प्राप्त हुई है। गुरेज सीट से नेका ने बीजेपी को 1,132 मतों के अंतर से हराया है।
नेशनल कांफ्रेंस ने इन सीटों पर की जीत दर्ज
जम्मू कश्मीर के बडगाम सीट पर नेकां के नेता उमर अब्दुल्ला ने जीत हासिल कर पीडीपी कैंडिडेट मुंतजिर को हराया। दूसरी और नेशनल कांफ्रेंस की शकीना इत्तु ने डीएच पोरा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की। कंगन विधानसभा सीट से नेशनल कांफ्रेंस के मेहर अली चुनाव जीते। कुपवाड़ा की लोलब सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के कैसर जमशेद लोन चुनाव जीते। वहीं अनंतनाग की पहलगाम सीट से नेशनल कांफ्रेंस के अल्ताफ कुल्लु ने जीत हासिल कर जीत का जश्न मनाया। जम्मू कश्मीर के पट्टन विधानसभा सीट से नेशनल कांफ्रेंस के रियाज बीदर चुनाव जीते।