- by Tanya Chand
- Jan, 06, 2025 05:34
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नौगाम पुलिस थाने में हुए आकस्मिक विस्फोट में मारे गए नौ व्यक्तियों को शनिवार को श्रद्धांजलि दी। घटना में 32 व्यक्ति घायल भी हुए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि सिन्हा ने यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) महानिदेशक सदानंद दाते, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात, सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव और प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों एवं एजेंसियों के अन्य अधिकारियों ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पांजलि दी।
मृतकों में छह पुलिसकर्मी शामिल हैं - राज्य अन्वेषण अभिकरण के इंस्पेक्टर इसरार अहमद शाह, चयन ग्रेड कांस्टेबल जावेद मंसूर राठेर और अर्शीद अहमद शाह (दोनों अपराध शाखा के फोटोग्राफर), चयन ग्रेड कांस्टेबल एजाज अफजल मीर और कांस्टेबल मोहम्मद अमीन मीर और शौकत अहमद भट (तीनों फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में कार्यरत थे)। नायब तहसीलदार मुजफ्फर अहमद खान, क्षेत्र के चौकीदार सुहैल अहमद राठेर, तथा दर्जी मोहम्मद शफी पार्रे भी इस आकस्मिक विस्फोट में मारे गए।