Tuesday, Dec 2, 2025

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ नेकां ने निकाला विरोध मार्च


168 views

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सदस्यों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को मार्च निकाला। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी सहित पार्टी के विधायक, नेता और कार्यकर्ता यहां नवा-ए-सुबह स्थित पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए और लाल चौक सिटी सेंटर तक मार्च निकाला। मुख्यमंत्री के दोनों बेटे जहीर और जमीर भी विरोध मार्च में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने ‘निर्दोष लोगों की जान लेना बंद करो’, ‘दुख में एकजुट हों’ और ‘हिंसा कभी नहीं जीतेगी’ लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाए और अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की। वानी ने पत्रकारों से कहा कि यह कोई विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि शोक है। वानी ने कहा, कल (मंगलवार को) जिस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या की गई, वह बिल्कुल अस्वीकार्य है। कश्मीर के लोग इसे स्वीकार नहीं करते, हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते। मुख्यमंत्री के सलाहकार ने कहा कि पूरा कश्मीरी समाज इस कृत्य के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने कहा, यह आतंकवाद है और हम इसके खिलाफ हैं।


प्रदर्शनकारी लाल चौक स्थित प्रसिद्ध घंटाघर पहुंचे और वहां धरना दिया। पुणे से आए पर्यटकों का एक समूह भी नेकां के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ। पर्यटक धनंजय जाधव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, हम यह कहना चाहते हैं कि कश्मीर के लोग, मुसलमान, हिंदू, सिख और ईसाई सभी यहां एक साथ हैं। वे सभी पर्यटकों और मेहमानों के साथ हैं। उन्होंने पर्यटकों से न घबराने की अपील की। जाधव ने कहा, टैक्सी चालक, राजनेता, कार्यकर्ता, सभी लोग पर्यटकों के साथ हैं। कश्मीर अच्छा है। जब हम यहां आएंगे, तो यहां खुशहाली आएगी, यहां (लोगों की) स्थिति सुधरनी चाहिए। सब कुछ ठीक है, लेकिन उन्हें (पर्यटकों को) घबराना नहीं चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या पर्यटकों में डर है, जाधव ने कहा कि मंगलवार को जो कुछ हुआ, उससे डरना स्वाभाविक है, लेकिन उनकी सभी आशंकाएं दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा, हमें यहां किसी प्रकार का कोई डर नहीं लगता। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। हमले में मारे गये लोगों में अधिकतर पर्यटक थे।

author

Vinita Kohli

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ नेकां ने निकाला विरोध मार्च

Please Login to comment in the post!

you may also like