Tuesday, Jun 24, 2025

अमरनाथ यात्रा के दौरान लोगों की सुरक्षा कश्मीर की जिम्मेदारी: पीडीपी प्रमुख


66 views

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि आगामी वार्षिक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा कश्मीर के लोगों की जिम्मेदारी है। अगले महीने शुरू होने वाली यात्रा से पहले मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम पर्यटन स्थल पर विभिन्न हितधारकों और पीडीपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा, यात्रियों की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है। यात्रा और यात्रियों की सुरक्षा करना हर हितधारक की जिम्मेदारी है। पुलिस और सुरक्षा बलों से ज्यादा आपको उन्हें सुरक्षित रखना है। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने यात्रा मार्ग पर रहने वाले अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुलाया है और उनसे तीर्थयात्रा को सुरक्षित करने को कहा है। उन्होंने कहा, मैंने उनसे कहा कि पहलगाम के लोगों को यात्रा को सुरक्षित करना होगा ताकि यह अच्छी तरह संपन्न हो सके और पर्यटकों में विश्वास बहाल हो सके, जिससे पर्यटन बहाल हो सकेगा।


महबूबा ने कहा कि कश्मीर और विशेषकर पहलगाम के लोग सदियों से अमरनाथ यात्रियों का स्वागत करते रहे हैं और यह विरासत उसी भावना और ईमानदारी के साथ जारी रहेगी। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि अमरनाथ यात्री आएं। जिस तरह से कश्मीर के लोग सदियों से उनका स्वागत करते आए हैं, ईश्वर की इच्छा से इस साल भी उनका स्वागत होगा। उनकी अच्छी सेवा की जाएगी और वे सुरक्षित और स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे। मुफ्ती ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद स्थिति बदल गई और घाटी में पर्यटन ठप्प हो गया। उन्होंने कहा कि हजारों टट्टूवाले, होटल व्यवसायी, दुकानदार और टैक्सी-ऑटो चालक परेशान हैं। उन्होंने बैंकों से कर्ज लिया है और वे संकट में हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और निर्वाचित सरकार से पहलगाम में चंदनवाड़ी, अरु और बीताब घाटी जैसे पार्कों को फिर से खोलने की अपील की ताकि पर्यटक इन जगहों पर जा सकें और होटल व्यवसायियों और टट्टूवालों को अपनी आजीविका कमाने में मदद मिल सके। पीडीपी प्रमुख ने सरकार से आम लोगों को परेशान न करने की अपील की।

author

Vinita Kohli

अमरनाथ यात्रा के दौरान लोगों की सुरक्षा कश्मीर की जिम्मेदारी: पीडीपी प्रमुख

Please Login to comment in the post!

you may also like