Sunday, Nov 2, 2025

महबूबा मुफ्ती ने शाह से कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया


180 views

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दक्षिणपंथी संगठनों की धमकियों को देखते हुए देश के अन्य हिस्सों में रह रहे कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर अमित शाह से बातचीत की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने लिखा, गृहमंत्री अमित शाह जी से बात कर मैंने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता जाहिर की। हम दुख की घड़ी में देश के साथ खड़े हैं। महबूबा ने आगे लिखा, साथ ही मैंने उनसे उन तत्वों के खिलाफ तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है जो देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी छात्रों और व्यापारियों को खुली धमकियां दे रहे हैं। उनसे आग्रह किया कि जहां भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, वहां कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अविलंब हस्तक्षेप किया जाए।


सूत्रों के अनुसार, ‘हिंदू रक्षा दल’ संगठन ने देहरादून में पढ़ाई कर रहे या काम करने वाले कश्मीरी मुस्लिमों को कथित तौर पर एक दिन के भीतर शहर छोड़ने या नतीजे भुगतने की धमकी दी है। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने भी केंद्र सरकार से कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। लोन ने ‘एक्स’ पर लिखा, देशभर में कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कश्मीरी छात्रों को परेशान किया जा रहा है, पीटा जा रहा है, धमकाया जा रहा है और यहां तक कि उन्हें अपना आवास खाली करने को कहा जा रहा है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि कृपया उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल में आतंकियों की गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह घाटी में वर्ष 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला है।

author

Vinita Kohli

महबूबा मुफ्ती ने शाह से कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया

Please Login to comment in the post!

you may also like