Thursday, Sep 19, 2024

डबल ऑलंपिक मेडल लेकर देश लौटीं शुटर मनु भाकर : एयरपोर्ट पर बेटी को लेने पहुंचे माता पिता


झज्‍ज्‍र : पेरिस ओलंपिंक में देश का नाम ऊंचा करने वाली हरियाणा के झज्‍जर की मनु भाकर दो ब्रॉन्ज मेडल लेकर आज यानि बुधवार वतन वापिस लौट आई हैा मनु को पर रिसिव करने और उनका स्‍वागम करने उनके माता पिता दिल्‍ली एयपोर्ट पर पहुंचे हैं मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग और 10 मीटर मिक्स इवेंट पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीते। हालांकि 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में वह चौथे नंबर पर रही। दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आते ही मनु के माता-पिता ने उन्हें गले लगाया और उनका माथा चूमा। मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा का भी जोरदार स्वागत हुआ। राणा पूरे मुकाबलों के दौरान मनु के साथ मौजूद रहे। भनु भाकर को पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की फ्लैग बियरर (ध्वजवाहक) बनाया गया है। मनु रविवार को पेरिस में होने वाली ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए वापस लौट जाएंगी। वहीं देश वापस लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए मनु ने कहा "मैं बहुत खुश हूं, मुझे इतना प्यार मिलते देख बहुत खुशी हो रही है। फिलहाल मनु का परिवार फरीदाबाद में रहता है।

author

Super Admin

डबल ऑलंपिक मेडल लेकर देश लौटीं शुटर मनु भाकर : एयरपोर्ट पर बेटी को लेने पहुंचे माता पिता

Please Login to comment in the post!

you may also like