Tuesday, Dec 2, 2025

करनाल: सेवा पखवाड़े के तहत कारसा डोड में सफाई अभियान व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन


54 views

नीलोखेड़ी: सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 29 सितम्बर को कारसा डोड के वाल्मीकि सामुदायिक भवन में भव्य सफाई अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष चौधरी राजपाल नंबरदार हैबतपुर एवं नवनियुक्त चेयरमैन मार्किट कमेटी बलराज कारसा ने की।इस अवसर पर बाल्मीकि सभा के प्रधान कदम कारसा ने सभी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।सहसंयोजक शमशेर सांवत एवं डॉ. बलबीर वर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर देशभर में सेवा, सहयोग व पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है।चौधरी राजपाल नंबरदार हैबतपुर ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज को स्वच्छ, सशक्त और संस्कारित बनाने का एक श्रेष्ठ अभियान है। 


सफाई और पौधारोपण से गांव-गांव में सकारात्मक वातावरण बनेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। चेयरमैन बलराज कारसा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना जगाने का पवित्र अवसर है। पौधारोपण से पर्यावरण की रक्षा होगी और स्वच्छता से स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से उपप्रधान सुनीता तेहरी, महामंत्री शिवेंद्र सेतिया व मलखान कमालपुर,कदम कारसा,पूर्व मंडल अध्यक्ष कर्मवीर शर्मा कारसा,मास्टर अमीचंद,मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा,डॉ सुंदर सिंह राणा,वीरेंद्र,मेहर सिंह,ईश्वर कारसा,सुखबीर,सुरेश,सरपंच सुरेंद बूढ़ेडा,सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार हैबतपुर,सरपंच प्रतिनिधि छत्रपाल बीर बड़ालवा,प्रतिनिधि सरपंच शिशन पाल,गोपाल शर्मा,मास्टर देशराज,गुरदीप शीशन सहित सभी साथी शामिल रहे।

author

Vinita Kohli

करनाल: सेवा पखवाड़े के तहत कारसा डोड में सफाई अभियान व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Please Login to comment in the post!

you may also like