Sunday, Sep 8, 2024

आरजी कर घटना के विरोध में कोलकाता में लोगों ने एक घंटे तक रखी लाइट बंद, निकाला कैंडल मार्च


कोलकाता: कोलकाता में बुधवार शाम को नागरिक एकजुटता का एक अनूठा और शक्तिशाली प्रदर्शन देखने को मिला, जब आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में यहां के निवासियों ने रात 9 बजे से 10 बजे तक एक घंटे के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर दीं और सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला। रात ठीक 9 बजे विक्टोरिया मेमोरियल और राजभवन जैसे प्रमुख स्थल, शहर, उपनगर और जिलों के घर विरोध प्रदर्शन के हिस्से के रूप में अंधेरे में डूब गए।




प्रदर्शन के लिए सड़को पर उतरे कई जिलों के लोग 

बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने भी राजभवन में मोमबत्ती जलाई और कहा, जब प्रकाश से भय लगता है, तो अंधकार प्रिय होता है। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी देर शाम को सड़कों पर उतरकर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया, जिसमें मशालें, मोमबत्तियां और यहां तक कि मोबाइल फोन की लाइट जलाकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। 




जूनियर डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन को दिया नाम 

विरोध-प्रदर्शन का आह्वान करने वाले पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने इसे लेट देयर बी लाइट, लेट देयर बी जस्टिस का नाम दिया था। उच्चतम न्यायालय में पांच सितंबर को होने वाली सुनवाई से ठीक पहले यह विरोध-प्रदर्शन आयोजित किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस मामले का शीघ्र निपटारा किया जाए ताकि न्याय में और देरी न हो। इस मामले की सुनवाई वर्तमान में उच्चतम न्यायालय की पीठ द्वारा की जा रही है।

author

Super Admin

आरजी कर घटना के विरोध में कोलकाता में लोगों ने एक घंटे तक रखी लाइट बंद, निकाला कैंडल मार्च

Please Login to comment in the post!

you may also like