- by Super Admin
- Jun, 29, 2024 01:24
जगमर्ग लाइफस्टाइल डेस्क: आंखें हमारे चेहरे का सबसे सुंदर हिस्सा होता है जो चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाता है। ऐसे में महिलाएं आंखों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए नकली पलकों यानी Artificial Lashes का इस्तेमाल करती हैं। अगर आंखों की पलकें घनें और लंबी हो, तो आंखें बेहद सुंदर दिखती है। हालांकि जब महिलाएं नकली पलकें लगाती हैं तो उससे आंखें कमजोर हो जाती है और आंखों में इन्फेक्शन होने का खतरा बन जाता है। घबराइए मत, आंखों की सुंदरता बनाएं रखने के लिए आज हम आपको लंबी और घनें पलकें बनाने के लिए उपाय बताएंगे जो आपकी पलकों को नेचुरल तरीके से ग्रोथ करनेगा। इस उपाय को करने से आपकी आंखों में कोई बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ेगा।
पलकों को लंबा और घना बनाने के घरेलू उपाय
अरंडी का तेल- अरंडी का तेल पलकों की ग्रोथ के लिए गुणकारी होता है। बता दें कि इस तेल में विटामिन-ई और फैटी एसिड होते हैं, जो बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसलिए हर रात सोने से पहले पलकों पर हल्के हाथों से अरंडी का तेल लगाएं।
नारियल तेल- पलकों की ग्रोथ के लिए नारियल का तेल भी असरदार है क्योंकि इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड पाया जाता है, जो पलकों को पोषण देते हैं और उन्हें घना बनाते हैं। इसलिए रोजाना सोने से पहले थोड़ी मात्रा में नारियल तेल को पलकों पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें।
विटामिन-ई का तेल- विटामिन-ई का तेल पलकों की ग्रोथ में तेजी लाता है और यह तेल पोषण से भरपूर होता है। इस तेल को आप रोजाना तीन बार अपने पलकों में लगाएं, असर कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा।
एलोवेरा जेल- एलोवेरा जेल पलकों के अलावा पूरे शरीर के लिए वरदान है। इसके गुण अनगिनत है। एलोवेरा जेल में विटामिन और मिनरल्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो पलकों को नमी देकर उन्हें लंबा और घना बनाता है।
ग्रीन टी- ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं, जो पलकों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में सक्षम है। ऐसे में ग्रीन टी को उबालकर ठंडा करें और एक फिर उसमें एक कॉटन बॉल को डुबोएं और इसे अपनी पलकों पर लगाएं। यह आपकी पलकों की ग्रोथ में तेजी लाएगा और मजबूत बनाएगा।