Tuesday, Jan 14, 2025

Hindi Diwas Quotes 2025: विश्व हिंदी दिवस पर अपने परिवार-रिश्तेदार-दोस्तों को इन खूबसूरत मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं, पढ़कर आंखे हो जाएंगी नम


116 views

विश्व हिंदी दिवस 2025: आज पूरी दुनिया विश्व हिंदी दिवस बना रहा है। यह दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदी को बढ़ावा देना है। इसके अलावा इसका एक और मुख्य उद्देश्य है कि विदेशों में बसे तमाम भारतीयों को एक सूत्र में बांधना है। जैसा कि हम जानते हैं कि हिंदी भारत की मातृभाषा है जो हम भारतीयों की पहचान है। ऐसे में विश्व हिंदी दिवस की शुरुआत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान हुई थी। पहला विश्व हिंदी दिवस 2006 में मनाया गया था। बता दें कि इस खास अवसर लोग अपनी फैमिली व दोस्तों को शुभकामनाएं देते हैं और भारतीय होने पर गर्व करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार, रिश्तेदार व दोस्तों को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, वो भी एकदम खास अंदाज में। तो यह लेख आपके बहुत काम आएगा, आज हम आपके साथ विश्व हिंदी दिवस के कोट्स शेयर करने वाले हैं जिसे पढ़कर सबकी आंखे नम हो जाएगी।



विश्व हिंदी दिवस 2025 की थीम

विश्व हिंदी दिवस के कोट्स से पहले जान लेते हैं कि इस साल क्या थीम रखी गई है? हर साल विश्व हिंदी दिवस के दिन एक थीम होती है और इस साल विश्व हिंदी दिवस की थीम- एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज है। बता दें कि इस थीम का उद्देश्य भाषाई और अंतरराष्ट्रीय लेन-देन के लिए हिंदी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देना है। आइए अब अपने विश्व हिंदी दिवस के कोट्स की ओर बढ़ते हैं।



विश्व हिंदी दिवस के कोट्स

1- विश्व हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,

लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,

हमें देश-विदेश में मनाना है,

हिंदी को आगे बढ़ाना है,

विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!


2- आइए हिंदी भाषा को सम्मान और प्रथम प्राथमिकता देने का संकल्प लें,

, (जानें हिंदी दिवस का इतिहास और महत्त्व)

आप सभी को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।


3- हर शाम खूबसूरत हिंदी साहित्य का जश्न मनाएं,

विश्व हिंदी दिवस की आप सभी को दिल से शुभकामनाएं!


4- हिंदी है भारत की आशा,हिंदी है प्यार की भाषा,

हिंदी के बिना हिंदुस्तान उतना अधूरा है,

आइए मिलकर इस त्यौहार को करते हैं पूरा,

विश्व हिंदी दिवस पर आप सभी को बधाई..!


5- हिंदी मेरा ईमान है,

हिंदी मेरी पहचान है,

हिंदी हूं मैं और मेरा वतन भी,

क्योंकि ये हमारा प्यारा हिंदुस्तान है।

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


6- तुम्हारी पसंद की भाषा मेरी चाहत बन गई,

तुम्हारे खूबसूरत हिंदी के शब्द मेरे दिल की राहत बन गए,

और तुम्हारी भाषा बोलना मेरी आदत बन गई है!

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई!


7- हिंदी को आगे बढ़ाना है,

उन्नति की राह पर ले जाना है,

केवल एक दिन ही नहीं,

हमें नित हिंदी दिवस मनाना है,

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


8- हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


9- हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,

हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान,

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


10- कबीर का गायन है हिंदी,

महात्मा का साया है हिंदी,

सरल शब्दों में कहा जाए,

तो जीवन की परिभाषा है हिंदी,

विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई!

author

Tanya Chand

Hindi Diwas Quotes 2025: विश्व हिंदी दिवस पर अपने परिवार-रिश्तेदार-दोस्तों को इन खूबसूरत मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं, पढ़कर आंखे हो जाएंगी नम

Please Login to comment in the post!

you may also like