Sunday, Oct 6, 2024

घर के नलों में लगे हैं जिद्दी पानी के दाग तो इस ट्रिक को जरूर आजमाएं, नए जैसा चमकने लगेगा आपका नल


109 views

Home Tips: घर में चाहे कितने भी सुंदर व डिजानर नल लगावा लें, लेकिन आखिरकार उन्होंने गंदा ही होना है। हर घर की यह परेशानी है कि नल में पानी के जिद्दी दाग लग जाते हैं और इन दाग को हटाने में काफी परेशानी आती है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जो मेहनत के सभी नलों में से पानी के लगे जिद्दी दाग को तुंरत हटा देगी। चलिए फिर उस ट्रिक के बारे में विस्तार से जानते हैं। 



नल से पानी के दाग हटाने की ट्रिक

आज हम आपको नल में लगे पानी के जिद्दी दाग को हटाने की एक बेहतरीन ट्रिक बताएंगे जिसके लिए आपको बाहर कुछ लाने की जरूरत नहीं है यह सारे समान आपको घर में ही मिल जाएंगे। नल से पानी के दाग को हटान के लिए आपको केवल सफेद सिरका और बेकिंग सोडा की जरूरत होगी। सबसे पहले आप एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका डाले और जहां दाग लगा है वहां पर छिड़क दें। इसके बाद उसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें, क्योंकि यह दाग को नरम कर देगा। इसके बाद आपको उस हिस्से में बेकिंग सोडा डालना है और एक ब्रश या स्क्रब की मदद से रगड़कर साफ करना है। जब दाग साफ हो जाए तो उसे पानी से धो ले या फिर गिले कपड़े से साफ कर लें। आपको रिजल्ट अपने आप ही नजर दिख जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद सारे जिद्दी दाग साफ हो जाएंगे और नल पहले की तरह चमकने लगेगा। 

author

Super Admin

घर के नलों में लगे हैं जिद्दी पानी के दाग तो इस ट्रिक को जरूर आजमाएं, नए जैसा चमकने लगेगा आपका नल

Please Login to comment in the post!

you may also like