Thursday, Jan 23, 2025

Pets Care Tips: सर्दियों में ऐसे करें अपने पेट्स की देखभाल, नहीं लगेगी ठंड


163 views

लाइफस्टाइल, जगमार्ग न्यूज डेस्क: जो लोग पेट्स को पालते हैं, सर्दियों में उन के दिमाग में यही चल रहा होता है कि वह उन्हें सर्दियों की ठंड से कैसे बचाएं। इस साल हद से ज्यादा ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में हम इंसान तो अपने आपको बचा लेते हैं, लेकिन सारी परेशानी सड़क में घूम रहे जानवर व घर के पालतू पेट्स को आती है। सर्दियों में पालतू जानवरों को सही देखभाल न मिलने पर, वे ठंड लगने, डिहाइड्रेशन, त्वचा की समस्याओं और अन्य हेल्थ प्रॉब्लम्स का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको आज कुछ बाते बताएंगे, जिसे फॉलो करके आप अपने पेट्स को ठंड से बचा सकते हैं। 



सर्दियों में पालतू जानवरों की देखभाल के लिए टिप्स

गर्म और आरामदायक बिस्तर दें- सर्दियों में ठंडी जमीन पर सोने से आपके पेट्स को ठंड लग सकती है। इसलिए उनके लिए एक गर्म और मुलायम बिस्तर का इंतजाम करें। बिस्तर को ऊंचाई पर रखें ताकि ठंडी हवा से भी बच सकें। 


स्वेटर या जैकेट पहनाएं- खासतौर पर छोटे कद के कुत्तों, बिल्लियों, या जिनके शरीर पर कम बाल होते हैं, उन्हें सर्दी से बचाने के लिए स्वेटर या जैकेट पहनना जरूरी है। ये उन्हें ठंडी हवाओं और ठिठुरन से बचाता है।


पानी गुनगुना रखें- ठंड के कारण जानवर पानी कम पी सकते हैं, जिससे डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हो सके तो उनके लिए पानी को गुनगुना रखें ताकि वे सही क्वांटिटी में पानी पी सकें।


सही डाइट दें- सर्दियों के मौसम में अपने पालतू जानवरों के खाने में थोड़ी ज्यादा कैलोरी शामिल करें, ताकि उनका शरीर गर्म रहे। लेकिन ध्यान रखें कि उनके खाने की क्वांटिटी कम ही हो, क्योंकि ज्यादा खाना खाने से उनको पेट खराब जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।


फिजिकली एक्टिव रखें- सर्दियों में अक्सर कई पालतू जानवर भी आलसी हो सकते हैं। इसलिए उनकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ बनाए रखने के लिए उन्हें फिजिकल एक्टिविटी कराएं, बाहर टहलाने या खेलने ले जाएं।


वैक्सीनेशन का ध्यान रखें- ठंड के मौसम में बीमारियां जैसे फ्लू या त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए अपने पालतू जानवर के वैक्सीनेशन और रेगुलर चेकअप का ध्यान रखें। साथ ही उनके पंजो का भी खास ध्यान रखें, क्योंकि सर्दियों में जमीन ठंडी होती है, जिससे उनके पंजों पर असर पड़ सकता है। ऐसे में उन्हें ठंडी सतह से बचाने के लिए पंजों की सफाई और मॉइस्चराइजिंग का ध्यान रखें।

author

Tanya Chand

Pets Care Tips: सर्दियों में ऐसे करें अपने पेट्स की देखभाल, नहीं लगेगी ठंड

Please Login to comment in the post!

you may also like